धारा-370 हटने पर बोले सेना प्रमुखः अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर घाटी के लोगों से बिना बंदूक के मिलेंगे..
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि यदि विरोधी नियंत्रण रेखा को सक्रिय करना चाहता है, तो यह उसकी पसंद है। हर कोई एहतियाती तैनाती करता है, हमें इसके बारे में बहुत चिंतित नहीं होना चाहिए। जहां तक सेना और अन्य सेवाओं का सवाल है, हमें हमेशा तैयार रहना होगा।;
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि यदि विरोधी नियंत्रण रेखा को सक्रिय करना चाहता है, तो यह उसकी पसंद है। हर कोई एहतियाती तैनाती करता है, हमें इसके बारे में बहुत चिंतित नहीं होना चाहिए। जहां तक सेना और अन्य सेवाओं का सवाल है, हमें हमेशा तैयार रहना होगा।
Army chief General Bipin Rawat: If the adversary wants to activate the LoC, that's his choice. Everybody does precautionary deployment, we should not get too concerned about it. As far as the Army and other services are concerned, we have to be always prepared. pic.twitter.com/lwKv8A4x7P
— ANI (@ANI) August 13, 2019
अनुच्छेद-370 हटने के बाद घाटी की हालात को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि 70-80 के दशक में हम लोगों के साथ जो खुशमिजाजी थी, हम फिर से वही चाहते हैं। हमें वहां तैनात किया गया था और हम बिना बंदूक के मिलते थे और अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम फिर से बिना बंदूक के मिलेंगे।
Army Chief General Bipin Singh Rawat on situation in Valley after #Article370Revoked: The bonhomie we had with people in the 70s-80s, we want the same again. We were deployed there, and we used to meet without guns, and if everything goes well, we will again meet without guns. https://t.co/Fr8ChHdK0O
— ANI (@ANI) August 13, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App