विवाद के बीच सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे का नेपाल दौरा, केपी ओली का किया आभार व्यक्त

भारत नेपाल विवाद के बीच भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे नेपाल दौरे पर जा रहे हैं।;

Update: 2020-11-03 11:08 GMT

भारत नेपाल विवाद के बीच भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे नेपाल दौरे पर जा रहे हैं। मनोज मुकुंद नरवणे का यह 3 दिनों का दौरा होगा। जहां वह 4 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक नेपाल के दौरे पर रहेंगे। सेना प्रमुख के जाने से पहले नेपाल पीएम केपी ओली का आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेपाल दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्ते और दोस्ती मजबूत होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे 3 दिनों के नेपाल दौरे पर पीएम केपी ओली और नेपाल को रक्षा मंत्री के साथ मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वहां पर जनरल पूरन सिंह थापा से मुलाकात भी करेंगे। 3 दिनों के दौरे के दौरान आर्मी चीफ नेपाल में सेना के आर्मी कमांडर एंड स्टाफ कॉलेज में छात्र और अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

आर्मी चीफ ने नेपाल जाने से पहले कहा कि वह बहुत खुशनसीब है कि भारत-नेपाल के रिश्तो को मजबूत करने के लिए वहां पर जा रहे हैं। मुझे इस तरह के निमंत्रण पर नेपाल जाने और अपने समकक्ष जनरल पूरन सिंह थापा से मिलने की खुशी है। मुझे यकीन है कि इससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होंगे और दोनों में मजबूती भी आएगी।

Tags:    

Similar News