आर्मी चीफ मनोज पांडे ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि, बोले- हमारी सेना किसी भी चुनौती के लिए तैयार
जनरल एमएम नरवणे के बाद जनरल पांडे ने यह पद संभाला है। उन्हें रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।;
देश के नए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (New Chief of Army Staff General Manoj Pande) ने एक मई यानी मजदूर दिवस के दिन कार्यभार संभाल लिया है। उन्हें दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीद जवानों को याद किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
जनरल एमएम नरवणे के बाद जनरल पांडे ने यह पद संभाला है। उन्हें रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। वहीं वह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे थे। इस मौके पर नए सेना अध्यक्ष ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे सेना के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। जिसे मैं पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। सेना के एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सेना ने राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय सेना स्वतंत्रता, स्वतंत्रता और समानता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भू-राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है और हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। भारतीय सेना का यह कर्तव्य है कि वह सभी संबद्ध सेवाओं के समन्वय से किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहे। मेरे पूर्ववर्तियों के कार्यों को आगे बढ़ाने का मेरा प्रयास रहेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि जनरल पांडे ने इथियोपिया और इरिट्रिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में मुख्य अभियंता के रूप में कार्य किया। उन्होंने सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक, दक्षिणी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ और सेना मुख्यालय में महानिदेशक अनुशासन समारोह, समेत कई पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। साल 2020 से मई 2021 तक कमांडर-इन-चीफ अंडमान और निकोबार कमांड और साल 2021 से जनवरी 2022 तक जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ईस्टर्न की कमान संभाली। इसके बाद वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रहे। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है।