Army Day 2020 Status: सेना दिवस पर शेयर करें ये शुभकामना संदेश
Army Day 2020 Status: (15 January Sena Diwas): अगर आप भी देश से जवानों को याद करना चाहते हैं तो 15 जनवरी को उनके खास दिन को आप भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। सेना दिवस 2020 के मौके पर आप भी स्टेटस (Status), शायरी (Shayari), मैसेज (Message), एसएमएस (SMS), कोट्स (Quotes), इमेज (Images) भी शेयर कर सकते हैं।;
Army Day 2020 Status: (15 January Sena Diwas): अगर आप भी देश से जवानों को याद करना चाहते हैं तो 15 जनवरी को उनके खास दिन को आप भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस साल सेना अपना 72वां सेना दिवस मनाने जा रही है। इस दिन देश पर मरने वाले शहीदों और बहादुर सैनिकों को याद किया जाता है। इस दिन दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। सेना दिवस के समारोहों को चिह्नित करने के लिए हर साल दिल्ली कैंट में भी करियप्पा परेड ग्राउंड में एक परेड का आयोजन किया जाता है। इस खास मौके पर आप भी जवानों को ये स्टेटस शेयर कर सकते हैं। सेना दिवस 2020 स्टेटस (Status), शायरी (Shayari), मैसेज (Message), एसएमएस (SMS), कोट्स (Quotes), इमेज (Images) भी शेयर कर सकते हैं।
सेना दिवस 2020 स्टेटस, शायरी, मैसेज एसएमएस, कोट्स, इमेज/Army Day 2020 Status, Shayari, Message SMS, Quotes, Image
ये बात हवाओ को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की ..
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
सेना दिवस 2020 स्टेटस, शायरी, मैसेज एसएमएस, कोट्स, इमेज/Army Day 2020 Status, Shayari, Message SMS, Quotes, Image
हलकी सी धुप बरसात के बाद,
थोरी सी खशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आजादी 1 दिन के बाद।
सेना दिवस 2020 स्टेटस, शायरी, मैसेज एसएमएस, कोट्स, इमेज/Army Day 2020 Status, Shayari, Message SMS, Quotes, Image
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं।
सेना दिवस 2020 स्टेटस, शायरी, मैसेज एसएमएस, कोट्स, इमेज/Army Day 2020 Status, Shayari, Message SMS, Quotes, Image
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
सेना दिवस 2020 स्टेटस, शायरी, मैसेज एसएमएस, कोट्स, इमेज/Army Day 2020 Status, Shayari, Message SMS, Quotes, Image
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।