Article 370: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का मोदी सरकार पर तंज, कश्मीर को बताया फिलिस्तीन

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद मोदी सरकार पर विपक्षी दल लगातार हमले कर रहा है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने केंद्र पर निशाना साधते हुए जम्मू कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से कर दी है।;

Update: 2019-08-12 09:48 GMT

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद मोदी सरकार पर विपक्षी दल लगातार हमले कर रहा है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने केंद्र पर निशाना साधते हुए जम्मू कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से कर दी है।

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी उत्तरी बॉर्डर के भारत को फिलिस्तनी बनाने में लगी हुई है। वहीं उन्होंने इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को मोदी शाह का गुरू भी बता दिया।

उन्होंने कहा कि दोनों ने कश्मीर की आवाम को आजादी और उसने सम्मान को किसी तरह से कुचलना चाहिए। यही पाठ उनके गुरू ने सीखाया है। इसके लिए मोदी शाह ने एक लंबी योजना बनाई।

अय्यर ने कहा कि पहले घाटी में आतंकी हमले की योजना रचते हैं फिर वहां जवानों की तैनाती करते हैं और उसके बाद अमरनाथ यात्रा को रोक देते हैं। नेताओं को हिरासत में लिया, घाटी बंद, सुरक्षाबलों की तैनाती। यह फिलिस्तान नहीं तो क्या है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News