370 की दूसरी सालगिरह पर कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, पुलिस टीम पर चलाई गोलियां

कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर सेक्टर में कुछ आतंकवादियों ने एक पुलिस टीम पर हमला कर दिया।;

Update: 2021-08-05 07:32 GMT

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 (Jammu Kashmir Artcle artcle 370) को हटे दूसरे दो साल गुरुवार को हो गए। दूसरी वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने एक घटना को अंजाम दिया। आंतकवादियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। खबर लिखने तक किसी की मौत होने की पुष्टि नहीं हुई।

370 की दूसरी वर्षगांठ पर हमला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर सेक्टर में कुछ आतंकवादियों ने एक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में किसी की मौत या घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब 5 अगस्त को धारा 370 हटने की दूसरी सालगिरह मनाई जा रही है।

पूरा ईलाका बंद

बता दें कि सोपोर इलाके में आज सुबह 10.20 बजे आतंकवादियों ने गोली चलाई थी। पुलिस आधिकारियों ने भी जानकारी देते हुए बताया कि बातपोरा में पुलिस दल पर गोलियां चलाई गई है। लेकिन किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल, धारा 370 हटने की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर पूरे इलाके में पूर्ण रूप से बंद किया गया है। किसी भी तरह की आवाजाही नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें कि आज से 2 साल पहले 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को संसद में प्रस्ताव पेश कर हटा दिया था। 72 सालों तक जम्मू कश्मीर में 370 लागू रही। ऐसे में अभी राज्य में परिसीमन हो रहा है और जल्दी ही चुनाव होंगे। जिसके बाद यहां मुख्यमंत्री की सरकार होगी। अभी फिलहाल, पूरे राज्य में उपराज्यपाल का शासन हैं, उन्हें के आदेश पर राज्य में काम हो रहा है।

आतंकी घटनाएं कम और पत्थरबाजी बंद

एक रिपोर्ट के मुताबिक, धारा 370 हटने के बाद से पत्थरबाजी की घटनाएं कम हुई हैं और साथ ही आतंकवादी घटनाएं भी कम आई है। धारा 370 हटने के बाद राज्य में आतंकी वारदात के दौरान 66 लोगों की मौत हुई। वहीं साल 2017 से 2019 के बीच 127 स्थानीय लोग मारे गए। वहीं 3 साल में 365 आतंकवादी मारे गए और 131 जवान शहीद हुए। 

Tags:    

Similar News