Air Pollution: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में कराई जाएगी कृत्रिम बारिश

Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल दिल्ली सरकार राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने का प्लान बना रही है। यह बारिश 20-21 नवंबर के आस-पास करवाई जा सकती है।;

Update: 2023-11-08 14:32 GMT

Delhi Air Pollution:  दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम बारिश) कराने की योजना बना रही है। इसके लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज बुधवार को बैठक बुलाई, इस बैठक में आईआईटी कानपुर के प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल से बात कर कृत्रिम वर्षा के बारे में जानकारी हासिल की है। आईआईटी की ओर से गोपाल राय को बताया गया है कि डीजीसीए (नागर विमानन मंत्रालय) से अनुमति की प्रक्रिया राज्य सरकार को पूरी करनी होगी। दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर आईआईटी के विज्ञानियों ने पर्यावणरण मंत्री को प्रक्रिया की पूरी जानकारी दे दी है।

20-21 नवंबर को होगी कृत्रिम बारिश

मीटिंग के बाद गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में 20 और 21 नवंबर को कृत्रिम बारिश करवाई जा सकती है। बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहली बार राजधानी में कृत्रिम वर्षा कराने करवाने का प्लान बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शुक्रवार को दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी देगी। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग दिलाने की गुजारिश करेगी। गौरतलब है कि दिल्ली की हवा इन जहरीली बनी हुई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट भी सवाल उठा चुका है।

जानें कैसे कराई जाती है कृत्रिम बारिश

बता दें कि कृत्रिम वर्षा कराने के लिए आईआईटी में विशेष तरह के उपकरण व मशीन तैयार की गई है। इन उपकरणों को हवाई के जहाज के डैनों के साथ इस तरह जोड़ा गया है कि जिससे हवाई जहाज की उड़ान भी प्रभावित न हो और आसमान में बादलों के निर्माण के दौरान आवश्यक रसायनों का छिड़काव किया जा सके। आईआईटी ने कृत्रिम वर्षा के लिए सिल्वर आयोडाइड, सामान्य नमक जैसे कई केमिकल का नैनो मिश्रण का प्रयोग किया है।

कब होगी दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश?

इस बीच प्रदूषण से हांफती दिल्‍ली को मौसम विभाग (IMD) ने एक अच्‍छी खबर दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक एम महापात्र ने मीडिया को बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 10 नवंबर तक और आसपास के मैदानी इलाकों में 9 नवंबर को हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान दिल्ली एनसीआर में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan: पेपर लीक, कट्टरपंथियों को छूट, अपराधियों की दबंगई, सुधांशु त्रिवेदी ने गिनाईं कांग्रेस की 7 गारंटी

Tags:    

Similar News