अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना संक्रमित, ट्वीट के जरिए दी जानकारी
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।;
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है।
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैंने आज आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया है। इसमें मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना कोविड टेस्ट करा लें।
Chief Minister of Arunachal Pradesh, Pema Khandu tests positive for #COVID19 pic.twitter.com/OneSAJ7QWE
— ANI (@ANI) September 15, 2020
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री भी हुए संक्रमित
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए कहा कि हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा।