अग्निकांड पर सीएम केजरीवाल ने किया 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
अनाज मंडी हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।;
रानी झांसी रोड पर फिल्मीस्तान में अनाज मंडी के पास एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद घटना स्थल पर सीएम केजरीवाल पहुंच हैं।
एएनआई के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनाज मंडी में हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
"इस हादसे में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2019
Magisterial Enquiry के आदेश दिए गए हैं, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख की क्षतिपूर्ति दी जा रही है।
घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी": @ArvindKejriwal #DelhiFire pic.twitter.com/RezDqy6lIu
तो वहीं घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायलों का ईलाज फ्री किया जाएगा, जिसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। सीएम ने कहा कि मैंने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। सात दिनों के अंदर इस मामले पर दी जाए रिपोर्ट।
घटना पर दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। जांच की जाएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Delhi Minister Imran Hussain on #delhifire incident: It is a tragic incident. Investigation will be conducted and action will be taken against whoever is responsible for it. pic.twitter.com/UtLkCJASlL
— ANI (@ANI) December 8, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App