अग्निकांड पर सीएम केजरीवाल ने किया 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

अनाज मंडी हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।;

Update: 2019-12-08 06:54 GMT

रानी झांसी रोड पर फिल्मीस्तान में अनाज मंडी के पास एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद घटना स्थल पर सीएम केजरीवाल पहुंच हैं।

एएनआई के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनाज मंडी में हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। 

तो वहीं घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायलों का ईलाज फ्री किया जाएगा, जिसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। सीएम ने कहा कि मैंने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। सात दिनों के अंदर इस मामले पर दी जाए रिपोर्ट। 

घटना पर दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। जांच की जाएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News