Arvind Kejriwal ने रैट माइनर्स की टीम को किया सम्मानित, 'रियल हीरो' बोले- देश की सेवा करने का अवसर अद्वितीय
Arvind Kejriwal Met Rat Miners: सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों तक सबसे पहले पहुंचने वाली रैट माइनर्स टीम से आज शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन के रियल हीरो यानी रैट माइनर्स ने कहा कि देश की सेवा करने का अवसर अद्वितीय है। अगर हमारी जगह कोई और होता, तो वो भी ऐसा ही करते। पढ़िये रिपोर्ट...;
CM Arvind Kejriwal Meets Rat Miners Team: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों तक सबसे पहले पहुंचने वाली रैट मानइर्स की टीम ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। उन्होंने रैट माइनर्स को सम्मानित करते हुए कहा कि रैट माइनर्स की टीम के सहयोग के बिना श्रमिकों तक पहुंचने में और देरी हो जाती। मुलाकात के दौरान दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। बता दें कि इन रैट माइनर्स ने ही उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में अंतिम 15 मीटर तक मलबा खोदकर 41 मजदूरों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इनकी टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे।
सीएम केजरीवाल ने किया सम्मानित
रैट माइनर्स से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ रैट माइनर्स भी खड़े दिखाई दिए। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन लोगों को आप यहां देख रहे हैं, वे दिल्ली जल बोर्ड की टीम से जुड़े हैं और मैन्युअल खुदाई करते हैं। इन्होंने अपनी मशीनरी और जनशक्ति के साथ सिलक्यारा सुरंग में फंसे हुए 41 श्रमिकों तक एक पाइप धकेला। उसके जरिए सुंरग में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया।
मंत्री ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज उन्हें सम्मानित किया। आतिशी सिंह ने कहा कि पूरी टीम ने लगातार 3 दिन तक वहां काम किया। मैं इन्हें बधाई देना चाहता हूं। जब केंद्र सरकार ने उन्हें कुछ पारिश्रमिक देने की बात कही, इन्होंने इसे ठुकरा दिया और कहा कि वे इसे देशभक्ति की भावना से अपने भाइयों को बचाने के लिए कर रहे थे।
रैट माइनर्स ने साझा किया अनुभव
रैट माइनर्स टीम के सदस्यों ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल होने के अपने अनुभव को मीडिया से साझा करते हुए कहा कि देश की सेवा करने का अवसर अद्वितीय है। हमारी जगह कोई और होता तो वह भी सब कुछ कर देता। उन लोगों ने कहा कि टीम ने अथक परिश्रम किया देश की कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया। उधर, आज लखनऊ में आठ श्रमिकों से सीएम योगी ने मुलाकात कर सम्मानित करके हौंसला अफजाई की है।