CM केजरीवाल ने BJP की नीयत को बताया खराब, 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' को लेकर ही ये बात

आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (chief minister arvind kejriwal) ने शनिवार को भावनगर सिविल यूनिफॉर्म कोड (civil uniform code) को लेकर बीजेपी (bjp) पर निशाना साधा हैं।;

Update: 2022-10-30 10:27 GMT

आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (chief minister arvind kejriwal) ने शनिवार को भावनगर सिविल यूनिफॉर्म कोड (civil uniform code) को लेकर बीजेपी (bjp) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की नीयत खराब है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन वह दोनों राज्यों में सिविल कोड लागू नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद गुजरात की कमेटी भी अपने घर चली जाएगी। केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि संविधान के प्रावधान के मुताबिक इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। अनुच्छेद 44 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सिविल यूनिफॉर्म कोड को लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है, तो सरकार को सिविल यूनिफॉर्म कोड बनानी चाहिए, इसे इस तरह बनाया जाना चाहिए कि सभी समुदाय सहमत हों।

उन्होंने कहा कि सभी समुदायों को एक साथ लेकर सिविल यूनिफॉर्म कोड का निर्माण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में क्या किया? चुनाव से पहले बनी थी कमेटी, अब चुनाव के बाद वह कमेटी अपने घर चली गई। बता दें कि गुजरात सरकार (gujarat government) ने राज्य में सिविल यूनिफॉर्म कोड लागू करने का फैसला किया है। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly elections) से पहले इसे बीजेपी मास्टर स्टॉक (master stock) मान रही है।

Tags:    

Similar News