Father Of Nation: असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर तंज, डोनाल्ड ट्रंप को बताया जाहिल
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) फादर ऑफ इंडिया (Father of India) बताने पर जोरदार निशाना साधा है।;
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया (Father of India) बताने पर जमकर निशाना साधा है। ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जाहिल बताया है।
असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी कर तंज
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रंप के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूर-दूर तक भारत के पिता नहीं हैं। तो वहीं आगे ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप एक जाहिल आदमी है और वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं।
असदुद्दीन ओवैसी का ट्रंप को जानकारी नहीं
आगे कहा कि लगता है उन्हें भारत के इतिहास और महात्मा गांधी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे लगता है कि ट्रंप को दुनिया के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। अगर उन्हें मालूम होता तो वो इस तरह के बयान नहीं देते।
महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का खिताब उनकी काबीलियत और अंग्रेजों के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद मिला था। पंडित नेहरू और सरदार पटेल देश के सबसे प्रभावी नेताओं में से थे। जबकि कभी उन्हें भी फादर ऑफ नेशन नहीं मिला।
बता दें कि नरेंद्र मोदी को अवैसी ने एल्विस प्रेस्ली कहा है। एल्विस प्रेस्ली का मतलब होता है एक अच्छा गाना गाने वाला और मजमा जमाने वाला। पीएम मोदी अच्छा भाषण देते हैं और वो भीड़ को जमा कर पाते हैं।
जानें क्या मामला
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में यूएन महासभा की एक बैठक के दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की दूसरी बार मुलाकात हुई। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की खुलकर प्रशंसा की और वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पीएम मोदी को भारत का ख्याल और विकास करने पर कहा कि वो एक पिता की तरह भारत का ध्यान रखते हैं। इसलिए हम उन्हें भारत का पिता बुलाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App