शहीद कैप्टन की मां को जबरदस्ती चेक देने पर ओवैसी का BJP पर तीखा हमला, बोले- उसने अपना बेटा खोया है, आप पब्लिसिटी कर रहे...
Asaduddin Owaisi attacks PM Modi: जम्मू-कश्मीर के रजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए थे। इसके बाद यूपी सरकार के एक मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, शहीद हुए कैप्टन की रोती बिलखती मां को चेक थमा कर फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। इस पर ओवैसी ने पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा है। ;
Owaisi Targets On PM Modi: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते दिनों आतंकियों और सेना के जवानों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए थे। इसके बाद आर्थिक मदद देने गए यूपी सरकार के एक मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, शहीद हुए कैप्टन की मां को जबरदस्ती चेक थमाते हुए फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। अब इस पर AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के जरिए सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
ओवैसी ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री पर साधा निशाना
दरअसल तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण पर चल रहा है। इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी भी हैदराबाद में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कल तेलंगाना में भाजपा के बड़े-बड़े नेता रोड शो और जनसभा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश भक्ति दिखा रहे हैं। उधर, उनके मंत्री शहीद कैप्टन की मां को जबरदस्ती चेक थमा रहे हैं।
चेक थमाते हुए का वायरल हो रहा वीडियो
असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के वायरल वीडियो पर तंज कसते पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा हम प्रधानमंत्री से पूछते हैं कि आपने एक शहीद कैप्टन की मां के गम को भी पब्लिसिटी का रास्ता बनाया है। एक मां ने अपने बहादुर बेटे को देश के खातिर खोया है। आप लोग तेलंगाना आकर बड़ी-बड़ी देशभक्ति की बातें कर रहे हैं। ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी के तेजस में उड़ान भरने को लेकर भी तंज कसा।
ये है पूरा मामला
बता दें शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता यूपी के आगरा के रहने वाले थे। वो जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद शहीद कैप्टन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव आगरा पहुंचा तो यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री कैप्टन योगेंद्र उपाध्याय, शुभम गुप्ता के घर सरकारी चेक सौंपने के लिए गए। बेटे की शहादत पर परिवार में मातम पसरा था। कैप्टन की मां का भी रो-रोकर बुरा हाल था। इसी बीच कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय उनको 50 लाख का चेक देते हुए फोटो खींचाने लगते हैं। तभी शुभम गुप्ता की मां बिलखते हुए कहती हैं कि 'तमाशा न लगाइए मेरा बेटा वापस कर दो...'। इसके बाद ये वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। अब इसको लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी को जमकर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें:- प्रदर्शनी मत लगाओ... मेरा बेटा वापस कर दो...', मंत्री के फोटोशूट पर बिलखती हुईं बोली शहीद कैप्टन की मां