Asaduddin Owaisi: औवैसी का बड़ा बयान, बोले- BJP देश को बुलडोजर से चलाना चाहती है, गिरिराज सिंह ने किया पलटवार

Asaduddin Owaisi: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में हुई घटना में मां-बेटी की मौत पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ली है।;

Update: 2023-02-16 12:32 GMT

Asaduddin Owaisi: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में हुई घटना में मां-बेटी की मौत पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ली है। उन्होंने कहा कि देश को बुलडोजर से चलाना चाहते हैं। ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने जो कहा है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहमत हैं? यह हिंसा, हत्या और नरसंहार का खुला ऐलान है। क्या कर्नाटक में इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ली है। उन्होंने कहा कि ये देश को संविधान से नहीं बल्कि बुलडोजर से चलाना चाहते हैं। भाजपा वाले सिर्फ तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं जोड़ना नहीं चाहतें।

वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी साहब के मुंह से जब भी निकलता है तो जहर ही निकलता है। वह कभी भी कायदे की बात नहीं करते। गिरिराज ने कहा कि जिन्ना तो चले गए, लेकिन जिन्ना के वारिस के रूप में कई लोग बच गए हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की बढ़ती आबादी मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है। जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले जो कट्टरपंथी आ गए हैं, वही ऐसा काम करते हैं। हिंदुओं के द्वारा आजतक देश में किसी भी ताजिया पर एक पत्थर भी नहीं फेंका गया होगा।

Tags:    

Similar News