लोकसभा में असुद्दीन ओवैसी बोले, मैं घुसपैठी नहीं घुसपैठियों का बाप हूं
असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीएए नागरिकता देता है और लेता भी है। असम में पांच लाख मुस्लिमस के नाम नहीं आये।;
लोकसभा में एक सांसद के जवाब में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीएए नागरिकता देता है और लेता भी है। असम में पांच लाख मुस्लिमस के नाम नहीं आये। पर असम के बंगाली हिन्दुओं को नागरिकता देना चाहते हैं। असुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि मैं घुसपैठी नहीं घुसपैठियों का बाप हूं। एनपीआर-एनआरसी एक ही है।
Asaduddin Owaisi in Lok Sabha: CAA citizenship deta bhi aur leta bhi hai. Assam mein 5 lakh muslims ke naam nahi aaye. Par Assam ke Bengali Hindus ko citizenship dena chahte hain....main ghuspethi nahi ghuspethiyon ka baap hun (in reply to a MP). NPR-NRC ek hi hain. pic.twitter.com/isltqH090C
— ANI (@ANI) February 4, 2020
बता दें कि देश की राजधानी समेत कई राज्यों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), एनआरसी और एनआरपी के विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग दो महीने सीएए के विरोध में प्रदर्शन जारी है।
देशभर में एनआरसी लागू होने वाले सवाल पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित बयान दिया है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि देशभर में एनआरसी लाने पर कोई फैसला नहीं हुआ है।