कमल हासन के बयान पर बोले ओवैसीः गांधी के हत्यारे को क्या कहेंगे.. महात्मा?
अभिनेता से नेता बने कमल हासन हिंदू आतंकवादी वाले बयान ने अब पूरी तरह से सियासी रंग ले लिया है। हासन ने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकी ठहराया था। उनके इस बयान को लेकर अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।;
अभिनेता से नेता बने कमल हासन के पहले हिंदू आतंकवादी वाले बयान ने अब पूरी तरह से सियासी रंग ले लिया है। हासन ने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकी ठहराया था। उनके इस बयान को लेकर अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि जिस आदमी ने महात्मा गांधी की हत्या की, हम उसे महात्मा कहें या राक्षस, आतंकी कहें या हत्यारा? उन्होंने आगे कहा कि कपूर कमीशन की रिपोर्ट में साजिशकर्ता के रूप में जिसकी भूमिका साबित हुई, आप उसे महापुरूष कहेंगे या नीच? हमें उसे आतंकवादी कहना होगा।
इससे पहले तमिलनाडु के मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी विवादित बयान दिया था। बालाजी ने कहा कि कमल हासन की जीभ को काट दिया जाना चाहिए और उनकी पार्टी को प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए।
बता दें कि हासन ने रविवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App