असदुद्दीन ओवैसी का अमित शाह पर तंज, बोले- देश को गुमराह क्यों कर रहे हैं

एनआरसी और एनपीआर को लेकर दिए गए गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है।;

Update: 2019-12-25 02:28 GMT

राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर दिए गए गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गृह मंत्री देश को गुमराह क्यों कर रहे हैं। संसद में उन्होंने कहा कि ओवैसी जी एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा। 

आगे कहा कि अमित शाह साहब जब तक सूरज पूरब से उगता रहेगा हम सच कहते रहेंगे। एनपीआर एनआरसी की तरफ पहला कदम है। लेकिन वहीं सरकार इसका कोई संबंध नहीं बता रही है। राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लागू करने की दिशा में एनपीआर पहला कदम है।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर हम कहें कि सूर्य पूर्व से उगता है तो ओवैसी जी कहते हैं कि यह पश्चिम से नहीं उगता, वह हमेशा हमारे रुख का विरोध करते हैं। फिर भी मैं उन्हें फिर से विश्वास दिलाता हूं कि सीएए का एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News