Mitali Express: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन शुरू, जानिए टाइम टेबल और डीटेल्स
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन जहां दोनों देशों के मजबूत संबंधों की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा, वहीं पर्यटन के लिहाज से भी यह ट्रेन बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।;
भारत और बांग्लादेश (India-Bangladesh) के बीच तीसरी ट्रेन का संचालन आज से शुरू हो गया। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन (Mohammad Nurul Islam Sujon) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी (भारत) और ढाका (बांग्लादेश) के बीच मिताली एक्सप्रेस (MItali Express) को हरी झंडी दिखाई। नई दिल्ली (New Delhi) में रेल भवन से हरी झंडी दिखाकर रेल मंत्री ने मिताली एक्सप्रेस को दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती करने की राह में एक और मील का पत्थर कहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'मिताली एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच की दोस्ती को बढ़ाने, संबंध को मजबूत करने और सुधारने में एक मील का पत्थर साबित होगा...यह ऐसा समय है जब हमें अपने रिश्तों को मजबूत करने और दो देशों के बीच के व्यापार को बढ़ाने के लिए और बड़े कदम उठाने चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'मिताली एक्सप्रेस इस दोस्ती को बढ़ाने, इस बंधन को मजबूत करने, इस रिश्ते को सुधारने में एक और मील का पत्थर साबित होगी।'
इस दौरान बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन ने कहा कि हम भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हैं, जिन्होंने बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) की मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध आगे भी मधुर और मजबूत रहेंगे।
जानिये मिताली एक्सप्रेस का टाइम टेबल
रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका छावनी मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 11:45 बजे रवाना होगी। उसी दिन यह ट्रेन रात 22:30 पर ढाका पहुंचेगी। ढाका से यह ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को 21:30 रात को रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:15 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
बता दें कि न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका कैंट के बीच की दूरी 595 किलोमीटर है। इस सफर को तय करने में ट्रेन को 9 घंटे 45 मिनट लगेंगे, जिसमें केवल सवा घंटे की यात्रा भारतीय इलाके में होगी। केवल 61 किलोमीटर भाग भारत में होगा। पर्यटन के लिहाज से यह ट्रेन भी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।