असम सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, 17 मई के बाद 2 हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की
सीएम ने केंद्र सरकार को खत लिखकर लॉकडाउन को 17 मई से आगे दो और सप्ताह के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया है। सीएम सोनोवाल का कहना है कि देश के सभी राज्यों को लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने को लेकर शुक्रवार तक अपनी प्रतिक्रिया देनी थी।;
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने केंद्र की मोदी सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सुझाव दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मतुाबिक, सीएम सर्बानंद सोनोवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमने केंद्र को लॉकडाउन जारी रखने के लिए लिखित में अपने सुझाव भेजे हैं।
सीएम ने केंद्र सरकार को खत लिखकर लॉकडाउन को 17 मई से आगे दो और सप्ताह के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया है। सीएम सोनोवाल का कहना है कि देश के सभी राज्यों को लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने को लेकर शुक्रवार तक अपनी प्रतिक्रिया देनी थी। असम सरकार पहले ही अपने पक्ष से केंद्र की मोदी सरकार को अवगत करा चुकी है।
We have sent our written recommendation that we want this lockdown to be continued. Let Government of India take a view because it is not a single step, to take recommendations, but many steps have to be considered: Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal #COVID19 pic.twitter.com/Ccjpr8Xqpj
— ANI (@ANI) May 15, 2020
भारत सरकार को बस एक सलाह है
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हमने अपनी लिखित सिफारिश भेजी है कि हम चाहते हैं कि यह लॉकडाउन जारी रहे। बता दें कि भारत सरकार को बस एक सलाह है, यह एक कदम है, लेकिन कई चरणों पर विचार किया जाना है। लेकिन कई चरणों पर विचार किया जाना है।
सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने बंद के चौथे चरण में उन रियायतों पर भी अपने विचार रख दिए हैं जो वह राज्य के लिए चाहते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है।