Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 24 घंटे में 3 और लोगों की मौत- जानें मरने वालों की संख्या कितनी हुई
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए- ASDMA) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, बजाली, कछार, चिरांग, डिब्रूगढ़, हैलाकांडी, कामरूप, करीमगंज, मोरीगांव, नगांव, शिवसागर और तामूलपुर जिलों में कुल 8,88,177 लोग प्रभावित हैं।;
Assam Floods: असम (Assam) में शुक्रवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही। राज्य में 24 घंटे में बाढ़ और भूस्खलन (Floods And Landslides) से तीन और लोगों की मौत के बाद इस साल मरने वालों की संख्या 190 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, असम के 11 जिलों में करीब नौ लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए- ASDMA) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, बजाली, कछार, चिरांग, डिब्रूगढ़, हैलाकांडी, कामरूप, करीमगंज, मोरीगांव, नगांव, शिवसागर और तामूलपुर जिलों में कुल 8,88,177 लोग प्रभावित हैं। उधर, पिछले 24 घंटे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कछार और नगांव जिलों में जहां दो लोग डूब गए, वहीं हैलाकांडी में भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही इस साल राज्य भर में बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 190 हो गई है।
एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, कछार सबसे अधिक प्रभावित जिला बना हुआ है। इस जिले में 5.63 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। जबकि इसके बाद मोरीगांव में लगभग 1.52 और नगांव में 1.45 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि 620 गांव अभी भी बाढ़ के पानी में हैं और 14,402 हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र पानी भरा हुआ है। प्रशासन 10 जिलों में 173 राहत शिविर चला रहा है। इन शिविरों में 75 हजार 185 लोगों ने शरण ली हुई है। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि चार जिलों में बाढ़ से कुल 1,42,173 घरेलू जानवर और मुर्गी पालन प्रभावित हुए हैं।