ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए असम में शुरू हुई स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव, अब तक इतनों ने ली Covid 19 vaccine की डोज

आश्रय गृह में रहने वाले 125 ट्रांसजेंडरों में से 40 को कोरोना का टीकाकरण कर दिया है। उन्हें दूसरी डोज के लिए प्रमाण पत्र भी सौंपे गये हैं। इसके साथ ही दूसरी ड्राइव में अन्य बचे ट्रांसजेंडरों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।;

Update: 2021-05-15 05:01 GMT

देश में चल रही कोरोना वैक्सीनेशनल ड्राइव के बीच (Assam Government) असम सरकार ने (Transgender Community) ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग से वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया है। इस कड़ी में गुवाहटी में 40 ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को कोरोना वैक्सीनेशन दिया गया है। इसको लेकर असम के ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड एसोसिएट की वाइस चेयरमैन ने कहा कि हमारे समुदाय के सदस्य सड़कों पर भीख मांगते हैं। लोगों के घरों में प्रोग्रामों में जाते हैं। ऐसे में उनमें संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडरों के लिए अलग से कोई (Covid Center) कोविड सेंटर नहीं है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को हराने का (Corona Vaccine) कोरोना वैक्सीन ही एक उपाय है। इसी को देखते हुए ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की एसोसिएट ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर मदद मांगी थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया। इस पर 14 मई को ट्रांसजेंडरों का वैक्सीनेशन किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम प्रदेश ने अब तक आश्रय गृह में रहने वाले 125 ट्रांसजेंडरों में से 40 को कोरोना का टीकाकरण कर दिया है। उन्हें दूसरी डोज के लिए प्रमाण पत्र भी सौंपे गये हैं। इसके साथ ही दूसरी ड्राइव में अन्य बचे ट्रांसजेंडरों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। आज से कुछ साल पहले की जनगणना के अनुसार, असम में 11374 ट्रांसजेंडर रहते हैं।

वहीं ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया कि समुदाय के सदस्य मास्क पहनें, ग्लब्स के साथ ही सड़कों पर रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। यही वजह है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में कोई भी ट्रांसजेंडर कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ है। हालांकि पिछले साल बोंगाईगांव में एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद ठीक होने पर उन्होंने प्लाजमा भी दिया किया था। हाल ही में राज्य के हाईकोर्ट ने एक आदेश में असम सरकार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में ट्रांसजेंडर्स के लिए एक अलग विंग बनाने का निर्देश दिया गया था। 

Tags:    

Similar News