असम सरकार नया विवाह कानून लाएगी , धर्म बताना होगा अनिवार्य

असम सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है कि कुछ लोग गलत नाम और धर्म बताकर धोखे से शादी कर लेते हैं।;

Update: 2020-11-30 10:09 GMT

असम में सर्बानंद सोनोवाल सरकार नया विवाह कानून लाने की तैयारी कर रही है। नये कानून के तहत शादी से पहले धर्म बताना अनिवार्य होगा। मिली जानकारी के अनुसार, असम सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है कि कुछ लोग गलत नाम और धर्म बताकर धोखे से शादी कर लेते हैं। इसकी को रोकने के लिए सरकार यह कानून असम में लेकर आ रही है। 

फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है। 

Tags:    

Similar News