डिब्रूगढ़ में PM मोदी ने 6 कैंसर अस्पतालों का किया उद्घाटन, कहा- एक समय था जब 7 साल में...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को असम (Assam) पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) के खनिकर मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान असम के 6 कैंसर अस्पतालों (Cancer Hospitals) का उद्घाटन किया।;

Update: 2022-04-28 11:00 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को असम (Assam) पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) के खनिकर मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान असम के 6 कैंसर अस्पतालों (Cancer Hospitals) का उद्घाटन किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सात कैंसर अस्पतालों का शिलान्यास किया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज इस ऐतिहासिक शहर से, मैं असम के गौरव, असम के सभी महान संतानों को याद करता हूं, जिन्होंने असम के विकास में योगदान दिया है, और उन सभी को सम्मानपूर्वक नमन करता हूं। उन्होंने कहा, आज यहां असम के 6 नए कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन (Cancer Hospitals inaugurated) किया गया है।

एक समय था जब 7 साल में एक भी अस्पताल खुलता था तो इसे बहुत उत्साह माना जाता है। आज एक राज्य में एक दिन में 6 अस्पताल खुल रहे हैं। उन्होंने कहा असम ही नहीं नॉर्थ ईस्ट (North East) में कैंसर एक बहुत बड़ी समस्या रही है। इससे सबसे अधिक प्रभावित हमारा गरीब होता है, मध्यम वर्ग का परिवार होता है... इस परेशानी को दूर करने के लिए बीते 5-6 सालों से जो कदम यहां उठाए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा हमारी सरकार का फोकस इस बात पर भी है कि डॉक्टरों की संख्या में कमी को दूर किया जाए। बीते सात साल में MBBS और PG के लिए 70,000 से ज्यादा नई सीटें जुड़ी हैं। हमारी सरकार ने 5 लाख से ज्यादा आयुष डॉक्टर्स को भी एलोपैथिक डॉक्टरों (Allopathic doctors) के बराबर माना है।

हमारी सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं (health services) के डिजिटाइजेशन का है। सरकार की कोशिश है कि इलाज के लिए लंबी-लंबी लाइनों से मुक्ति हो, इलाज के नाम पर होने वाले दिक्कतों से मुक्ति मिले। इसके लिए एक के बाद एक योजनाएं लागू की गई हैं। 

Tags:    

Similar News