Assembly Election 2022: इस बार विधानसभा चुनाव में घर बैठे कर सकेंगे वोट, Doorstep Voting की मिल रही सुविधा

Doorstep Voting: चुनाव आयोग (EC) ने 8 जनवरी 20222 को पांच चुनावी राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा (UP, Uttarakhand, Punjab, Manipur and Goa) में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है।;

Update: 2022-01-08 12:27 GMT

Doorstep Voting: चुनाव आयोग (EC) ने 8 जनवरी 20222 को पांच चुनावी राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा (UP, Uttarakhand, Punjab, Manipur and Goa) में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है।

चुनावी कार्यक्रम और तारीखों की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने अपनी टीम के साथ की। गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। यूपी में जहां 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। दूसरी तरफ मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

स बार  होगा डोरस्टेप वोटिंग का इस्तेमाल

चुनाव आयोग ने पीसी के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कोरोना प्रभावित लोगों को घर से ही वोट करने की सुविधा मिलेगी। इस बार के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि यह सुविधा उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में दी जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि अब 80 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कोरोना वायरस से प्रभावित मतदाताओं को घर से वोट करने की वैकल्पिक सुविधा मिलेगी. चुनाव आयोग ने कहा कि हम चाहते हैं कि आप मतदान केंद्र पर आकर मतदान करें. इसके बावजूद अगर कुछ लोग नहीं आ सकते हैं तो चुनाव आयोग खुद उनके दरवाजे तक जाएगा।

Tags:    

Similar News