Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा CEC की बैठक, पीएम मोदी समेत दिग्गज नेता मौजूद
इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है। इसको लेकर शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।;
Assembly Election 2023: इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) और 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है। इसको लेकर आज शुक्रवार (27 जनवरी) को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता उपस्थित हैं। यह बैठक दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में की जा रही है।
गौरतलब है कि अगले महीने ही त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड इन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लेकर ही दिल्ली भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में त्रिपुरा में होने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। केंद्रीय चुनाव समिति की ये बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में की जा रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता उपस्थित हैं।
सीईसी की बैठक के बाद टिकट दिए जाने वाले उम्मीदवारों के नामों को लेकर अंतिम निर्णय लेने से पहले त्रिपुरा के कई नेताओं के साथ भी चर्चा की जाएगी। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में अभी 390 दिन का वक्त है। ऐसे में सभी पार्टियों ने दांव-पेंच अजमाना शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख के अन्नामलाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु से चुनाव लड़ने की बात उठाकर सियासी घमासान मचा दिया है।
इस साल नौ राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
साल 2023 में नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसका आगाज फरवरी में तीन राज्यों के लिए चुनाव से हो रहा है। चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इन तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। जिसके लिए त्रिपुरा में 16 और मेघालय एवं नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं तीनों राज्यों में मतगणना 2 मार्च को ही होगी।