Punjab Manipur Goa Assembly Election Result 2022 Updates: पंजाब में भगवंत मान होंगे सीएम, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की बन रही सरकार, यहां देखें पूरा चुनाव परिणाम

देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से पंजाब (Punjab Assembly Elections), मणिपुर (Manipur Elections) और गोवा (Goa Elections) के रिजल्ट सामने आ चुके हैं।;

Update: 2022-03-10 01:52 GMT

Punjab Manipur Goa Assembly Election Result 2022 Updates: देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से पंजाब (Punjab Assembly Elections), मणिपुर (Manipur Elections) और गोवा (Goa Elections) के रिजल्ट सामने आ चुके हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है तो वहीं मणिपुर और गोवा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। 

Punjab Manipur Goa Assembly Election Result Updates......

पंजाब चुनाव परिणाम- 117/117 सीट

बीजेपी- 2

कांग्रेस- 18

आम आदमी पार्टी-  92

अकाली दल- 3

बीएसपी- 1

अन्य- 1

गोवा चुनाव परिणाम- 40/ 40 सीट

बीजेपी- 20

कांग्रेस- 11

टीएमसी- 2

आप- 2

महाराष्ट्रवादी गोमांतक- 2 

क्रांतिकारी गोवा पार्टी 1

गोवा फॉर्वर्ड पार्टी- 1

अन्य- 3

मणिपुर चुनाव परिणाम - 60/60 सीट

कांग्रेस- 5

बीजेपी- 32

अन्य- 22

AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान को मिला चुनाव का प्रमाण पत्र

आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान को जिला निर्वाचन अधिकारी संगरूर से चुनाव का प्रमाण पत्र मिला। पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है।

जीते के बाद बोले राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा का कहना है कि पार्टी को पंजाब में जीत का भरोसा है। हम समझदार हैं, अधिक परिपक्व हैं, अब हम गंदी राजनीति और मिलीभगत की राजनीति को बेहतर समझते हैं। जो अकाली और कांग्रेस दोनों खेलते हैं। हमने पंजाब को समृद्ध बनाना भी सीखा। 

गोवा में बीजेपी ने 20 सीटें जीतीं

चुनाव आयोग के आधिकारिक के रुझान के मुताबिक, गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने 20 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं और 2 सीटों पर आगे से चल रही है। महाराष्ट्रवादी गोमांतक और आम आदमी पार्टी ने 2-2 सीटें जीतीं, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 सीट जीती और निर्दलीय पार्टी ने 3 सीटें जीतीं। 

पंजाब में आप ने 79 सीटें जीतीं

आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने 79 सीटें जीत ली हैं और 13 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 13 सीटें जीत ली हैं और 5 सीटों पर आगे चल रही है। शिरोमणि अकाली दल 3 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 2 सीटें जीतीं है और बीएसपी और निर्दलीय पार्टी ने 1-1 सीट जीती है। 

मणिपुर में बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं

आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर में 15 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 14 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस पार्टी ने 3 सीटें जीतीं हैं और 1 सीट पर आगे चल रही है। जनता दल (यूनाइटेड) ने 5 सीटें जीतीं हैं और 2 सीटों पर आगे चल रही है। 

बड़े-बड़े दिग्गजों ने लोगों के छोट-छोटे काम भी नहीं किए

अमृतसर में ये आप नेता जीवनजोत कौर ने कहा कि ये जनता की जीत है, जनता ने बदलाव को वोट दिया। मैं दिल से हल्का पुरबी के लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हमें इस बार काम करने का मौका दिया। मैं अक्सर कहती थी कि दिग्गज अपने काम से बनते हैं और इन बड़े-बड़े दिग्गजों ने लोगों के छोट-छोटे काम भी नहीं किए। 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब से चुनाव हारे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर से 37 हजार 558 और चमकौर साहिब से 7 हजार 942 वोटों से चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार हार गए हैं। 

प्रमोद सावंत बोले- मैं कम अंतर चुनाव जीता हूं

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मैं पूरे राज्य में प्रचार कर रहा था लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंच नहीं सका। मेरे कार्यकर्ताओं ने मेरे लिए प्रचार किया था। मैं कम अंतर से जीता हूं। हम (भाजपा) बहुमत से जीते हैं। यह एक बड़ी बात है। 20 सीटों की पुष्टि हो गई है, 3 ने हमें समर्थन की पुष्टि की है। 

राहुल गांधी बोले- भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्राकरों से बातचीत के दौरान कहा है कि जनता के फ़ैसले को विनम्रता से स्वीकार किया है। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे। 

पंजाब में केजरीवाल जी की गारंटी पर काम होगा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों की जो जरूरतें हैं उन्हीं पर काम होगा। जो केजरीवाल जी की गांरटी है उन पर काम किया जाएगा। पंजाब में सरकार बनी है और गोवा में पहली बार में ही आम आदमी पार्टी को एंट्री मिली है। अब धीरे धीरे सब होगा।

हरिद्वार शहर सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जीते

हरिद्वार शहर सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जीते उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को लगभग 14,000 वोटों से हराया है। 

बिक्रम सिंह मजीठिया 14 हजार से अधिक वोटो से हारे

अमृतसर पूर्व से शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया 14,408 मतों के अंतर से हार गए। 

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा में बीजेपी दफ्तर में जीत का जश्न मनाया

गोवा में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। इसके मद्देनज़र बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पार्टी नेताओं ने जश्न मनाया। गोवा चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अब तक 5 सीट जीती है और 15 से आगे चल रही है। 

देवेंद्र फडणवीस बोले- हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी आ रहे हैं

भाजपा के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने पणजी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गोवा में लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास दिखाया है। हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी आ रहे हैं उनको भी हम साथ में लेंगे। सत्ता का दावा भाजपा का संसदीय बोर्ड लेगी उसके बाद हम दावा करेंगे। 

भगवंत मान भगत सिंह के गांव खटकरकलां में लेंगे सीएम पद की शपथ

संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकरकलां में लूंगा। 

6 हजार से अधिक वोटो से हारे सिद्धू

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से 6 हजार 750 मतों के अंतर से हार गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से 19,873 वोटों के अंतर से हार गए हैं।

इंफाल में जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता

मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। इसको देखते हुए पार्टी समर्थक इंफाल में जश्न मना रहे हैं। 

संगरूर में भगवंत मान बोले- हमें मिलकर पंजाब चलाना है

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संगरूर में पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की गई, ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो। उन्हें माफ कर दीजिए लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी। हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था परन्तु आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि बड़े बादल हार गए, सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए। कैप्टन साहब पटियाला से हार गए। सिद्धू और मजीठिया दोनों हार रहे हैं। चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार गए। 

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क्या ये ट्वीट

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। पंजाबियों ने सांप्रदाय और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है। 

गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में आप ने दो सीटें जीती हैं। यह गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत है। 

भाजपा और कांग्रेस ने 1-1 सीट जीती

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार भाजपा और कांग्रेस ने 1-1 सीट जीती और क्रमशः 18 और 10 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। अभी गिनती जारी है। 

हम विपक्ष के रूप में मज़बूती से कार्य करेंगे

गोवा में कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम सिर्फ 12 सीट जीते हैं, हमें हार स्वीकार करना होगा..ये निर्णय गोवा की जनता का है। हम विपक्ष के रूप में मज़बूती से कार्य करेंगे। 

प्रमोद सावंत बोले- गोवा में भाजपा की सरकार बन रही

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि निश्चित तौर पर गोवा में भाजपा की सरकार बन रही है। हम लोग निर्दलीय विधायकों और एमजीपी पार्टी को सथा लेंगे। 

बीजेपी फिर महंगाई और बेरोज़गारी बढ़ाएगी

राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने कहा कि पांच राज्यों के नतीजे अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस के नतीजे अच्छे नहीं आ रहे हैं। जब नतीजे इस तरह से आ रहे हैं तो मैं यही कहूंगा कि कांग्रेस गलती करे तो उसे चुनौती दो और बीजेपी गलती करे तो उसे चुनौती दो। बीजेपी को जितना वोट मिल रहा है वो ठीक नहीं है क्योंकि उन्होंने चुनाव में जो वादे किए थे उसके विपरीत काम किए। एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। बीजेपी फिर महंगाई और बेरोज़गारी बढ़ाएगी। 

चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब से पीछे चल रहे

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ विधानसभा में 22,843 वोटों से और चमकौर साहिब विधानसभा में 2671 वोटों से पीछे चल रहे हैं। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने आप को बधाई

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है। पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें। आम आदमी पार्टी को बधाई! 

बीजेपी नेता गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करेंगे

भारतीय जनता पार्टी के नेता गोवा में सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए आज गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करेंगे। 

सीएम केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

सुखबीर सिंह बादल 10,526 मतों के अंतर से पीछे चल रहे

जलालाबाद सीट से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल 10,526 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।

विजय सरदेसाई ने जीत दर्ज की, पटियाला से कैप्टन हारे 

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने फतोरदा निर्वाचन क्षेत्र से 1,300 मतों से जीत दर्ज की है। बता दें कि पंजाब में पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिं हार गए हैं।

जनता ने घोटाले करने वाले को अस्वीकार किया

गोवा के मंत्री और भाजपा उम्मीदवार विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा के लिए जो काम केंद्र सरकार और हमने किया है उसकी जीत हो रही है, यहां की जनता ने घोटाले करने वाले को अस्वीकार किया है। और गोवा के लिए जो सही मायने में काम कर रहे हैं उस पार्टी को उन्होंने वोट दिया है। 

दिल्ली में बच्चे को भगवंत मान के जैसी पगड़ी पहनाकर जश्न मनाया गया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी समर्थक ने अपने बेटे को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रूप में तैयार किया और भगवंत मान के जैसी पगड़ी पहनाकर जश्न मनाया। 

पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है

आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है।आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है। बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है। ये रास्ता अब धीरे-धीरे अब पूरे देश में जाएगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है। 

हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो

रूझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है। आप के चंडीगढ़ कार्यालय से जश्न का माहौल है। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया। 

नतिजों से थोड़ा हताश हूं

पणजी से विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर ने पणजी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन नतिजों से थोड़ा हताश हूं। 

पंजाब में जश्न का माहौल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी पंजाब में आगे चल रही है। मान खुद धुरी सीट (Dhuri seat) से आगे चल रहे हैं जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था। मान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा कांग्रेस विधायक दलवीर सिंह गोल्डी से आगे चल रहे हैं। आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के संगरूर स्थित आवास पर भारी संख्या में आप समर्थक नाचते दिख रहे हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अभी तक के रूझान सकारात्मक हैं

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि गोवा के अभी तक के रूझान सकारात्मक है और जो परिणाम आएंगे वे भी सकारात्मक होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों का शुक्रिया है कि उन्होंने बदलाव के लिए हमारे द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा किया है। 

आने वाले दिनों में AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों की जेब से पैसे निकालकर ये नेता अपने महलों को सजा रहे हैं, आज इनके महलों में लगी एक एक ईंट आम आदमी के खून पसीने की ईंट है। इस पूरी व्यवस्था को बदलना है। आज भारत के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है। आने वाले दिनों में AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी। 

भगवंत मान के आवास के बाहर लोग मनाते जश्न

पंजाब में संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोग जश्न मनाते हुए। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है।

* गोवा में चुनाव आयोग के अनुसार क्यूपेम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता अल्टोन डी'कोस्टा आगे चल रहे हैं, भाजपा के चंद्रकांत कावलेकर पीछे चल रहे हैं।

* चुनाव आयोग के अनुसार, अमृतसर पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नवजोत सिंह सिद्धू दूसरे स्थान पर हैं, शिरोमणी आकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया तीसरे स्थान पर हैं।

* पंजाब लोक कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं।

* गोवा में सांकेलिम से मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रमोद सावंत 400 वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां से कांग्रेस आगे चल रही है

* पंजाब में 22 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इनमें कांग्रेस पार्टी 10, आम आदमी पार्टी 6, भारतीय जनता पार्टी गठबंधन 5, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन 2 सीटों पर आगे है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब, दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।

पंजाब में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी गठबंधन 3 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है। वहां आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल्स में सरकार बनाते देखा गया है।

पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में माथा टेका। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है। 

भगवंत मान के घर जलेबियां बनाई जा रही

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के घर को फूलों से सजाया गया है और जलेबियां बनाई जा रही हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी। 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज सुबह रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी। 

पंजाब गोवा और मणिपुर में कौन कौन सी पार्टी

पंजाब में 117 सीटों पर काउंटिंग हो रही है, जहां बहुमत के लिए 59 का आंकड़ा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल और बीजेपी को चाहिए होगा। पंजाब में कांग्रेस पार्टी वर्तमान सरकार में है। वहीं मणिपुर में 60 सीटें हैं और यहां किसी भी दल को जीत के लिए 31 सीटें चाहिए। पिछले चुनाव में 21 सीटें बीजेपी ने जीती थी और उसने एनपीएफ, एनपीपी और एलजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। जबकि सबसे कम विधानसभा सीटों वाले गोवा में 40 सीटें हैं और यहा बहुमत के लिए 21 सीटें किसी भी दल को जीतना जरूरी होगा। गोवा में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में पंजाब, गोवा और मणिपुर में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए इतनी सीटों की आवश्यकता होगी.... 

इन तीन राज्य में कितनी सीटों पर हुए चुनाव?

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो चुका है। यहां 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को वोटिंग हुई थी। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग हुई थी। जबकि जिन तीन राज्यों की हम बात कर रहे हैं उसमें गोवा और पंजाब में सिर्फ एक ही चरण में मतदान हुआ था और मणिपुर में दो चरणों में चुनाव हुए। गोवा में एक ही चरण में 40 सीटों के लिए वोटिंग, पंजाब की 117 सीटों पर 20 फरवरी को एक चरण में वोटिंग और मणिपुर में 60 सीटों के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान हुआ था। पंजाब में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल और बीजेपी समेत कई क्षेत्रीय दल मैदान में हैं। गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आप चुनावी मैदान में हैं जबकि मणिपर में बीजेपी कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियां चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा पंजाब सुर्खियों में रहा। 

एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल में ज्यादातर की भविष्यवाणी आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर की गई है। पंजाब में आप प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बन सकती है। आप के खाते में 70 से ज्यादा सीटें आ सकती है। मणिपुर के अधिकांश एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई है। एक दो पोल में बीजेपी के लिए बहुमत के संकेत दिए हैं। जबकि वही गोवा के लिए एग्जिट पोल में कांग्रेस को 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं। जबकि बीजेपी बराबरी की टक्कर देते हुए 14 से 18 सीटों पर कब्जा कर सकती है। ऐसे में यहां पर कांग्रेस बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। अन्य दल के सहयोग से यहां सरकार बनने के संकेत हैं।


Tags:    

Similar News