Assembly Election Result Live: राजस्थान में 'रिवाज' कायम, मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में चला 'मोदी की गारंटी' का जादू, कांग्रेस के 'हाथ' सिर्फ तेलंगाना

Assembly Election Result Live: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। बीजेपी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगे चल रही है। जबकि, तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है।;

Update: 2023-12-03 01:00 GMT

Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: देश के पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं। अब लोगों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। इनमें से चार राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के नतीजे आज यानी 3 दिसंबर को सामने आ रहे हैं। वहीं मिजोरम के चुनावी नतीजे 4 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। शाम चार बजे तक के रुझानों में देखें तो तीन राज्यों में बीजेपी कांग्रेस से आगे है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस आगे है। ऐसे में कहा जा सकता है कि राजस्थान में 'रिवाज' कायम है। मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में 'मोदी की गारंटी' का जादू चल गया और कांग्रेस के 'हाथ' सिर्फ तेलंगाना लगा है।  लाइव अपडेट के लिए Haribhoomi.com के साथ जुड़े रहे।

राजस्थान -  199 विधानसभा सीट के आंकड़े

पार्टी  

आगेजीत कुल 

बीजेपी

1699115

कांग्रेस 

125668

अन्य  

070916

मध्य प्रदेश -230 विधानसभा सीटों के आंकड़े

पार्टी आगेजीत कुल 
बीजेपी 8777164
कांग्रेस 461965
अन्य 000101



छत्तीसगढ़ - 90 विधानसभा सीटों के आंकड़े  


पार्टी आगे जीत कुल 
बीजेपी 401555
कांग्रेस 260935
अन्य 00000


तेलंगाना - 119 विधानसभा सीटों के आंकड़े


पार्टीआगे जीत कुल 

बीआरएस 

221739

कांग्रेस 

234164

एआईएमआईएम 

050207

अन्य

01001

बीजेपी 

040408

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (3 दिसंबर) को राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोग सलाम करते हैं! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि भारत की जनता को सुशासन और विकास की राजनीति पर ही भरोसा है, उनका भरोसा भाजपा पर है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों, विशेषकर माताओं, बहनों, बेटियों और हमारे युवा मतदाताओं का हृदय से बहुत आभारी हूं, जिन्होंने भाजपा पर अपना प्यार, विश्वास और आशीर्वाद बरसाया है। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम आपके कल्याण के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को विशेष धन्यवाद दिया! आप सभी ने अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिस तरह से आपने भाजपा की विकास और गरीब कल्याण नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। हम विकसित भारत का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें न तो रुकना है और न ही थकना है। हमें भारत को विजेता बनाना है। आज हमने मिलकर इस दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है। इसेसे सबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...

किस राज्य में कितनी फीसदी हुई वोटिंग

1- राजस्थान विधानसभा चुनाव 

राजस्थान विधानसभा में 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। यहां मतदान के दिन वोटिंग के कई रिकॉर्ड्स टूटे। चुनाव आयोग के मुताबिक,  199 सीटों पर इस बार कुल 74.62 फीसदी मतदान हुआ है। 

2-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 

छत्तीसगढ़ में में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। राज्य में दो चरणों में वोटिंग हुई है। वहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा। जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) थोड़ा कम रहा। 

3- तेलंगाना विधानसभा चुनाव 

119 तेलंगाना विधानसभा सीटों के लिए 70.60 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

4- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 

 मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 73.69 फीसदी मतदान हुआ था।


कहां कब और कितनी विधानसभा सीटों पर हुआ चुनाव

- राजस्थान - 199 विधानसभा सीट- 25 नवंबर 2023

- तेलंगाना- 119 विधानसभा सीट - 30 नवंबर 2023

- छत्तीसगढ़- 90 विधानसभा सीट- दो चरणों में मतदान 7 और 17 नवंबर 2023

-मध्य प्रदेश- 230 विधानसभा सीट - 17 नवंबर 2023

- मिजोरम- विधानसभा सीट 40 - 7 नवंबर 2023

एक ही साथ आने वाले थे रिजल्ट

बता दें कि पहले पांच राज्यों के नतीजे एक ही साथ एक ही दिन 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन चुनाव आयोग ने बाद में अपना फैसला बदलते हुए मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित करने का फैसला किया है। निर्वाचन आयोग ने यह फैसला ईसाई समुदाय की मांग पर किया है। ऐसे में अगर आप चार राज्यों के चुनावी नतीजों से जुड़ी खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं, तो हरिभूमि डॉट कॉम पर बने रहिए। यहां आपको चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारियां दी जाएंगी।


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: राजस्थान में रिवाज कायम रहने के संकेत

Tags:    

Similar News