Assembly Elections 2023: AAP का ऐलान, कहा- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव
Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी तैयारी है, हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।;
Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग के द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमारी तैयारी है, हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, आप के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि आप विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने सभी पार्टियों को बार-बार मौका दिया है, अब जनता ने आप को मौका देने का मन बना लिया है। यह चुनाव बहुत निर्णायक होने वाला है। आप की तरफ से दी जाने वाली गारंटी पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि एक समय ऐसा होता था जब शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली और पानी जैसे मुद्दे किसी भी राजनीतिक पार्टियों के चुनाव का एजेंडा नहीं होते थे।
यह भी पढ़ें:- Assembly Elections 2023: चुनावी रण का हुआ आगाज, इन पांच राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लागू, जानें पूरी डिटेल
आप ने चुनाव के पूरे परिपेक्ष को ही बदल कर रख दिया है। आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा और रोजगार जैसे जनहित मुद्दों को अपना चुनावी एजेंडा बनाया। अब सारी पार्टियां भी आम आदमी पार्टी को कॉपी कर रही हैं। पर सब जानते हैं कि कॉपी तो कॉपी ही होती है। सब सबको पता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी ओरिजिनल होती है और इसका जीता जागता सबूत दिल्ली और पंजाब है।