Assembly Elections 2023: त्रिपुरा में अमित शाह का कांग्रेस और लेफ्ट पर हमला, बोले- कैडर का राज खत्म कर संविधान का राज बनाया

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह त्रिपुरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीपीआई (एम) के शासन के दौरान त्रिपुरा में 4000 लोग मारे गए थे और पूरे राज्य में हिंसा थी। CPI(M) ने विवाद पैदा किए जबकि हमने विश्वास बनाया।;

Update: 2023-02-06 10:09 GMT

Assembly Elections 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर है। त्रिपुरा में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि मेघालय और नगालैंड में नामांकन के लिए दो दिन बचे हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग होगी। इसके साथ ही मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होंगे। तीनों राज्यों के 2 मार्च को मतगणना होगी।

भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और 5 सीटें अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी है। मेघालय में बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि नगालैंड में पार्टी 20 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह त्रिपुरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा के संतिर बाजार में जनसभा को संबोधित किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संतिर बाजार में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीपीआई (एम) के शासन के दौरान त्रिपुरा में 4000 लोग मारे गए थे और पूरे राज्य में हिंसा थी। उन्होंने कहा कि CPI(M) ने विवाद पैदा किए जबकि हमने विश्वास बनाया। गृह मंत्री ने कहा कि पहले राशन कार्ड, सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था, लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है। शाह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को अगर कोई रोक सकता है तो वह भाजपा है, बाकी पार्टियां तो इन घुसपैठियों को वोट बैंक समझती हैं।

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने भी सोमवार को यहां प्रचार प्रसार की शुरुआत की है। ममता बनर्जी ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शो किया। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी नगालैंड विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन अपने प्रत्याशियों का एलान करेगी।

Tags:    

Similar News