गोवा में कांग्रेस ने 36 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, चिदंबरम ने कहा- आखिरी सीट की भी जल्द करेंगे घोषणा
गोवा में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (p chidambaram) कांग्रेस (congress) ने 36 उम्मीदवारों की घोषणा की है और जल्द ही हम उस आखिरी सीट के लिए भी उम्मीदवार (candidates) की घोषणा करेंगे।;
गोवा में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (p chidambaram) कांग्रेस (congress) ने 36 उम्मीदवारों की घोषणा की है और जल्द ही हम उस आखिरी सीट के लिए भी उम्मीदवार (candidates) की घोषणा करेंगे। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी में मेरी बहुत विनम्र स्थिति है, जो भी कांग्रेस से अलग हुआ है, उसे वापस नहीं लिया जाएगा।
कांग्रेस ने गुरुवार को गोवा विधानसभा चुनाव (goa assembly elections) के लिए पांच उम्मीदवारों (candidates) की एक और सूची जारी की। पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रमुख नाम एल्विस गोम्स (elvis gomes) का है, जिन्हें पणजी से उम्मीदवार बनाया गया है। वह आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और कुछ महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे।
इसके अलावा सिरोदा विधानसभा क्षेत्र से तुकाराम बोरकर, वास्को डी गामा से जोस लुइस कार्लोस अल्मेडा, बेनौलिम से एंथनी डायस और करचोरम से अमित पाटकर को टिकट दिया गया है।
गोवा में कांग्रेस अब तक अलग-अलग सूचियों में 36 उम्मीदवारों (36 candidates) की घोषणा कर चुकी है। वह गोवा फॉरवर्ड पार्टी (goa forward party) के लिए कुछ सीटें छोड़ सकती हैं, जिसके साथ वह गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं।