Tamil Nadu: मिनी वैन बिजली के खंभे से टकराई, सात लोगों की मौत 10 गंभीर रूप से घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जावधुमलाई इलाके में एक मिनी वैन (Mini Van) के बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम सात लोगों (Seven People Killed) की मौत हो गई है।;

Update: 2022-04-02 11:07 GMT

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में तिरुपथुर के जावधुमलाई (Javadhumalai) इलाके में आज एक रोड एक्सीडेंट (Road Accident) में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जावधुमलाई इलाके में एक मिनी वैन (Mini Van) के बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम सात लोगों (Seven People Killed) की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि वैन के चालक को कथित तौर पर नींद आ गई थी। जिस वजह से चालक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वैन बिजली के खंभे से जा टकराई। जिसमें सात यात्रियों की मौत हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस समय वैन बिजली के पोल से टकराई थी उस समय उसमें 26 यात्री थे।

तीन महिलाओं समेत चार लोगों की हुई थी मौत 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 31 मार्च को तमिलनाडु में चेन्नई-बंगलुरु नेशनल हाईवे पर अम्बुर के निकट शोलूर इलाके में लॉरी और एक वाहन की आपस में भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत लोगों की मौत हो गई थी और 23 अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के दौरान वैन कन्निगापुरम में स्थित जूता बनाने वाली एक प्राइवेट कंपनी की तरफ जा रही थी, जिसमें वनियामबाड़ी और उसके आसपास की ज्यादातर महिलाएं सवार थीं।  

पुलिस ने बताया था कि शुरुआती जांच में सामने आया, हादसे से पहले वैन ड्राइवर ने तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और वैन की लॉरी से टक्कर हो गई। लॉरी में सीमेंट की बोरियां लोड थीं और वह बंगलुरु की ओर जा रहा थी।


Tags:    

Similar News