पुणे: हेल्थ केयर सेंटर पर बड़ी लापरवाही, व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया एंटी रैबीज का इंजेक्शन
कलवा इलाके में हेल्थ केयर सेंटर पर राजकुमार यादव कोरोना वायरस की कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लेने आए थे, लेकिन भूल के कारण उस कतार में लग गए जहां एआरवी इंजेक्शन लगाया जाता है।;
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खात्मे के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन ड्राइव (vaccination drive) जारी है। लेकिन इसी बीच ठाणे जिले में वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले में एक शख्स को कोरोना वैक्सीन की जगह एंटी रैबीज (Anti Rabies) का इंजेक्शन लगा दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले के संबंध में ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) के अतिरिक्त आयुक्त (Additional Commissioner) ने कहा है कि ठाणे ज़िले के कलवा इलाके में एक हेल्थ केयर सेंटर में व्यक्ति को वैक्सीन की डोज़ (Dose) की जगह एंटी रेबीज वैक्सीन की डोज़ लगा दी गई। मामले में डॉक्टर और नर्स को निलंबित (Suspended) किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कलवा इलाके में हेल्थ केयर सेंटर पर राजकुमार यादव कोरोना वायरस की कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लेने आए थे, लेकिन भूल के कारण उस कतार में लग गए जहां एआरवी इंजेक्शन लगाया जाता है। वहीं, हेल्थ सेंटर की नर्स कीर्ति पोपरे ने राजकुमार यादव के केस पेपर नहीं देखे और उन्हें रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया।
इधर, इस घटना के बाद ठाणे नगर निगम की तरफ से एक बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया है कि टीका लगाने से पहले मरीज (व्यक्ति) के केस पेपर की जांच करना नर्स की जिम्मेदारी थी। इसलिए लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता है। अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत नर्स और डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है।