Atique Ahmed Murder : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, यहां पढ़ें तमाम दिग्गज नेताओं के बयान...

माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों को प्रयागराज अस्पताल के बाहर गोली मारी गई है। पुलिस ने मौके से 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2023-04-15 17:24 GMT

माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या की गई। दोनों अपराधियों को मेडिकल के लिए प्रयागराज अस्पताल लाया गया था। मीडिया के कैमरों के सामने दोनों माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को गोली मारी गई।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के घेरे में अतीक और अशरफ पर हमला किया गया। मीडिया के सवालों का जवाब देते वक्त हमलावरों ने सबसे पहले अतीक को कनपटी से बंदूक सटाकर गोली मारी। इसके बाद अशरफ अहमद को गोली मारी गई। दोनों के मरने के बाद भी हमलावर फायरिंग करते रहे। दोनों माफियाओं को दर्जन भर से ज्यादा गोली मारी गई हैं। तीन हमलावरों ने मिलकर अतीक और अशरफ पर गोलियां बरसाई है, फिर आरोपियों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य है। गोली मारने की एक वीडियो भी सामने आई है, जो कि काफी वायरल हो रहा है।

सीएम योगी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। ADG लॉ एन्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं। इस हत्या को लेकर सीएम योगी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही उच्च अधिकारी मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। इसको लेकर पूरे प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं, कई जिलों के फोर्स को प्रयागराज में तैनात कर दिया गया है। इलाके में SWAT कमांडो की भी तैनाती कर दी गई है। सीएम योगी ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।  

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद तमाम दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया...

  • भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर कहा कि लोग नारे लगाते हैं 'गोली मारो सालों को' यह उसी का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल पर नहीं है, बल्कि यह पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। इसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी चुनावी फायदा उठाने के लिए हमेशा ऐसा करते हैं। शहीदों ने इस दिन के लिए देश आजाद नहीं करवाया था कि सरकार गोली से फैसला करें।
  • आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो खूनी खेल चल रहा है, हत्या का नंगा नाच हो रहा है। ये सब अडानी घोटाला, पुलवामा पर खुलासा, मोदी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से ध्यान भटकाने की योजना है। अगर कहीं जंगलराज है, तो वह भाजपा शासित उत्तर प्रदेश है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को UP मे 3 लोकसभा उम्मीदवार मिल गए हैं, अब देखना जल्द उनको माला पहनाया जायेगा, उसके समर्थन मे जुलूस निकाले जायेंगे।
  • मुंबई के BJP नेता आशीष शेलर ने अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर कहा कि अगर गुंडे मारे गए हैं, तो इस पर हाय तौबा करने की क्या जरूरत है। 
  • राष्टीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि अतीक के साथ किसी की भी सहानुभूती नहीं है, लेकिन मानवीय तौर पर देखा जाए तो इस तरह हत्या होना ठीक नहीं है। सीएम योगी को इसका जवाब देना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि जब एनकाउंटर होता है तो पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस तंत्र में शामिल हैं, आज उनकी खुद की जवाबदेही बनती है।
  • एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गए। दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ के सिस्टम का क्या काम। इस हत्या के लिए एनकाउंटर-राज का जश्न मनाने वाले भी उतने ही जिम्मेदार हैं।
  • उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर कहा कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। सभी अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम किसी की गोली मारकर हत्या की जा सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं। 
  • कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई है। सब कुछ समझ आ रहा है, मैं मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करता हूं।
  • अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर जयंत सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि क्या ये लोकतंत्र में संभव है।

Tags:    

Similar News