Atique Ahmed Murder: गुड्डू मुस्लिम जल्द होगा गिरफ्तार! अब कर्नाटक में मिली लोकेशन, पढ़ें उसकी क्राइम हिस्ट्री
अतीक गैंग के बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन की खबर सामने आई है। नासिक के बाद अब गुड्डू की आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली है। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। वह कभी भी गिरफ्तार हो सकता है।;
अतीक गैंग के बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन की खबर सामने आई है। नासिक के बाद अब गुड्डू की आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली है। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पूरे कर्नाटक में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है। गुडडू मुस्लिम को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। बीते रविवार को मीडिया में खबर चली थी कि गुड्डू मुस्लिम को नासिक में गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन बाद में यूपी एसटीएफ की टीम ने इस खबर को अफवाह बताया।
देशी बम बनाने जानता है गुड्डू मुस्लिम
गुड्डू मुस्लिम को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। वह जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा। उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही गुड्डू पुलिस से बचता फिर रहा है। वह उमेशपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेशपाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी, इस साजिश के तहत गुड्डू मुस्लिम ने भी बम बरसाई थी। सीसीटीवी गुड्डू को बम फेंकते साफ तौर पर देखा गया जा सकता है। बता दें कि गुड्डू खुद से बम बनाने भी जानता है, इसलिए उसे बमबाज भी कहा जाता है। वह देसी बम बनाने जानता है। पुलिस को लंबे वक्त से उसकी तलाश है, लेकिन फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा है।
बमबाज गुड्डू मुस्लिम की क्राइम हिस्ट्री
अतीक गैंग के शूटर गुड्डू मुस्लिम ने अपने स्कूल के समय से ही अपराध की दुनिया में कदम दिया था। गुड्डू कई बड़े अपराधियों और माफियाओं के साथ मिलकर काम करता था। वह बचपन से ही काफी शातिर था, वह कई बार पुलिस की नजरों में धूल झोंक चुका है। गुड्डू मुस्लिम के परिजनों ने उसे काफी समझाया था कि यह रास्ता छोड़ दे, लेकिन फिर भी वह नहीं माना। परिजनों ने उसे पढ़ने के लिए लखनऊ भेज दिया। यहां रहते हुए उसने कई बड़े क्राइम को अंजाम दिया था।