Awantipora Encounter: कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ में एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार रात से बुधवार दोपहर तक मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया।;
Awantipora Encounter: जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के पडगामपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार रात से बुधवार दोपहर तक मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इसके साथ ही अन्य आतंकियों की तलाशी अभी भी चल रही है।
अवंतीपोरा में मारे गए पहले आतंकी की पहचान पुलवामा के अकीब मुश्ताक भट्ट और दूसरे एजाज अहमद के रूप में हुई है। अकीब मुश्ताक वही आतंकी था, जिसने दो दिन पहले रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। अकीब शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था। अब वह TRF के साथ मिलकर काम कर रहा था।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए थे, जिसमें से एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, अवंतीपोरा इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सेना ने इलाके को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि बीते रविवार को पुलवामा इलाके में बैंक गार्ड कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आतंकियों की पडगामपोरा में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी हुई थीं। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार की रात मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जो आज बुधवार तक चली। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है।