दीपोत्सव से पहले PM Modi ने रामलला के दर्शन किए, तिलक लगाकर CM Yogi ने उतारी आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।;
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रविवार को दीपोत्सव को लेकर एक अलग ही माहौल है। इस दौरान रामलीला में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकारों का अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी भी अयोध्या पहुंचे तो सबसे पहले रामलला के दर्शन किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने रामलला की आरती उतारी और उन्हें नमन किया।
अयोध्या में भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान यानि हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं। रामलीला के दौरान अवध में राजाराम के प्रतीकात्मक आगमन पर आसमान से पुष्पवर्षा की गई। अयोध्या में देर शाम दीपोत्सव का भी भव्य आयोजन है।
14 साल के वनवास के बाद देवी सीता और लक्ष्मण के अयोध्या लौटने पर भगवान श्री राम के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी फूलों की वर्षा की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज भगवान श्री राम और सीता माता और अनुज लक्ष्मण के प्रतीक अयोध्या पहुंचने पर उनका स्वागत किया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड की सरयू में पूरी तैयारी
दिवाली के मौके पर अयोध्या रविवार को भगवान राम के चरणों में 15 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम मौजूद रहेगी। रिकॉर्ड बनाने के लिए लगातार 5 मिनट तक 15 लाख दीये जलाना जरूरी है। साथ ही सभी दीयों को 40 मिनट के अंदर जलाना होगा। साल 2017 से हर साल सरयू के तट पर रिकॉर्ड बन रहा है। योगी सरकार के आने के बाद से ही अयोध्य में यह कार्यक्रम शुरू हुआ।