अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले पर 25 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट ने इस ममाले में अगली सुनवाई 25 जुलाई तय की है।;
अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट ने इस ममाले में अगली सुनवाई 25 जुलाई तय की है। 25 जुलाई से लगातार राम मंदिर मामले पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मध्यस्थता प्रक्रिया के बाद की इस मामले में अलगी सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई तक मध्यस्थता पैनल से रिपोर्ट मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हमने एक मध्यस्थता पैनल का गठन किया है। हमें एक रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। मध्यस्थों को इस मामले पर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
Hearing in SC on plea for early hearing on Ayodhya land dispute case: Supreme Court asks the mediation panel to submit a detailed report by July 25, https://t.co/eKR8G7Lj5v
— ANI (@ANI) July 11, 2019
बता दें कि हिंदू पक्षकार ने गोपाल सिंह ने मध्यस्थता प्रक्रिया को रोकने की मांग करते हुए कहा था कि इसका कोई परिणाम नहीं निकला है। इस मामले में हिंदू पक्षकार ने याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था।
जानकारी के लिए आपको यह भी बताते चलें कि मध्यस्थता समिति की चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए और 15 अगस्त तक का समय दिया गया था। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अब्दुल नजीर की संविधान पीठ ने मार्च के पहले हफ्ते में मध्यस्थता कमेटी को सभी पक्षों के साथ बातचीत कर इस मसले का सर्वमान्य हल निकालने के लिए 8 हफ्ते का समय दिया था।
इस मामले में 6 मई को ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी समय सीमा पूरी हो गई थी। समय खत्म होने से पहले ही पैनल के कहने पर 15 अगस्त तक यह अवधि बढ़ा दी गई थी। खबर है कि अयोध्या मामले पर सुनवाई के बाद यही संविधान पीठ कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर भी सुनवाई करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App