अयोध्या: राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव बोले- मंदिर की आयु 1000 साल से भी ज्यादा, भूकंप से भी नहीं हिल सकती इसकी नींव

अयोध्या राम जन्म भूमि के महासचिव ने कहा है कि राम मंदिर की आयु 1000 साल से भी ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण ऐसा होगा कि भूकंप से भी मंदिर की नींव नहीं हिल पाएगी।;

Update: 2020-09-03 17:08 GMT

अयोध्या राम जन्म भूमि के महासचिव ने कहा है कि राम मंदिर की आयु 1000 साल से भी ज्यादा होगी। साथ ही आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर मंदिर के लिए भूकंप एवं अन्य कंपन को भी स्टडी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण ऐसा होगा कि भूकंप से भी मंदिर की नींव नहीं हिल पाएगी। बता दें कि आज अयोध्या विकास प्राधिकरण ने राम मंदिर का नक्शा श्री राम जन्मभूमि के ट्रस्टियों को सौंपा है।

महासचिव ने दिया बयान

राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि लार्सन एंड टुब्रो के निवेदन पर IIT चेन्नई ने मंदिर के स्थान की मिट्टी की शक्ति की जांच के लिए 60मी. तक की गहराई तक मिट्टी का सैंपल लिया।

100 फीट जमीन के अंदर तक होंगे 1200 खंभे

उन्होंने कहा कि CBRI, IIT चेन्नई के प्रोफेसर मिलकर भूकंप और हर तरह के कंपन को स्टडी कर रहे हैं। हमारे मंदिर की आयु 1000 साल है। नींव की मजबूती के लिए 1200 खंभे 100 फीट जमीन के अंदर तक बनाए जाएंगे। इस्तेमाल होने वाली सामग्री IIT चेन्नई निर्धारित करेगा।


Tags:    

Similar News