Ayodhya Verdict : अमित शाह बोले- सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा

Ayodhya Verdict : अमित शाह ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया है। अमित शाह ने कहा कि मैं श्री राम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं।;

Update: 2019-11-09 07:35 GMT

Ayodhya Verdict : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया है। अमित शाह ने कहा कि मैं श्री राम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें।

शाह ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा है। यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा। दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है। मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनन्दन करता हूं।

श्री राम जन्मभूमि कानूनी विवाद के लिए प्रयासरत; सभी संस्थाएं, पूरे देश का संत समाज और अनगिनत अज्ञात लोगों जिन्होंने इतने वर्षों तक इसके प्रयास किया मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।

मुस्लिम पक्ष को मिलेगी 5 एकड़ जमीन

बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला सुना दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की बेंच ने इस फैसले को सुनाया है। कोर्ट ने विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण का आदेश दिया है और मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन देने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े और शिया वक्फ के दावे को खारिज कर दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News