Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। फैसले के बाद मुगल वंशज प्रिंस याकूब ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों को राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं से जुड़ना चाहिए।;
Ayodhya Verdict Live: सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने माना है कि विवादित जगह पर ही है राम मंदिर और वहीं वो बनेगा। इसके अलावा मुसलमानों को अलग से 5 एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया है। इस फैसले के बाद हिंदू मुस्लिम और देश विदेश से प्रतिक्रियाएं आ रही है। सभी लोग शांति बनाए रखने और किसी की हार या जीत नहीं हुई है। सभी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
अयोध्या लाइव (Ayodhya Verdict Live)
अयोध्या में रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के घर की सुरक्षा बढ़ी
15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, 5 एकड़ जमीन को लेकर करेंगे फैसला
कर्नाटक के पेजावर मठ के विश्वेश्वर तीर्थ स्वामी ने फैसले को लेकर कहा कि मुसलमानों को भी मस्जिद के लिए उचित स्थान दिया जाना चाहिए। हिंदुओं को मस्जिद बनाने के लिए समर्थन देना चाहिए और मुसलमानों को भी मंदिर बनाने के लिए समर्थन देना चाहिए। इसके माध्यम से सभी को अपनी एकजुटता दिखानी चाहिए।
मुगल वंशज प्रिंस याकूब ने कहा कि मुसलमानों को राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं से जुड़ना चाहिए।
Muslims should join Hindus for Ram Temple construction, says Prince Yakub
— ANI Digital (@ani_digital) November 9, 2019
Read @ANI story |https://t.co/ojov4Af4aD pic.twitter.com/3d4M1SuCPO
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम एक सिविल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पाकिस्तान द्वारा किए गए अनुचित और गंभीर टिप्पणियों को अस्वीकार करते हैं जो भारत के लिए पूरी तरह से एक आंतरिक मामला है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि इस फैसले से और मुसलमान दबाव में आएंगे।
शनिवार को दिन भारत के इतिहास में एक बड़ा दिन रहा। जहां कई दशकों से चला आ रहा राम मंदिर और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को लेकर अपना फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया। 40 दिनों तक लगातार सुनवाई के बाद बीते महीने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि विवादित जगह पर राम मंदिर के निर्माण हो और केंद्र को 5 एकड़ जमीन बाबरी मस्जिद बनाने के लिए दें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App