प्रयागराज कांड के आरोपी Lareb Hashmi का PAK कनेक्शन, रातभर वीडियो देख बना जिहादी

Lareb Hashmi: प्रयागराज में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी छात्र लारेब हाशमी का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। इसकी जांच एटीएस भी कर रही है। पढ़ें रिपोर्ट...;

Update: 2023-11-26 08:19 GMT

Lareb Hashmi: प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाला लारेब हाशमी (Lareb Hashmi) आखिर इतना कैसे खतरनाक बन गया। एक बीटेक के छात्र के दिमाग में इंसानियत की जगह कैसे जहर बन गया। लारेब हाशमी कैसे जिहादी बना। क्या इसके पीछे भी पाकिस्तान का कनेक्शन है। तो अब ये लारेब हाशमी एटीएस के निशाने पर है। इसके फोन की जांच में कई परतें खुली हैं।

लारेब हाशमी पर अहम खुलासे

बता दें कि बीटेक के छात्र लारेब हाशमी के घर से पुलिस ने एक लैपटॉप भी बरामद किया। लारेब के लैपटॉप और फोन से जो मिला वो काफी चौंकाने वाला है। पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी के ऑनलाइन वीडियो देख-देखकर ये कट्टर हुआ है और इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके पीछे फंडिंग से जुड़ा कोई मामला है तो उसकी भी एजेंसियां गहनता से जांच कर रही है। उसके आतंकी कनेक्शन का भी ट्रैक रिकॉर्ड पता लगाया जा रहा है।

ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर

बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले आरोपी बीटेक के छात्र लारेब हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड को मंजूरी दे दी गई है। एसीजेएम कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी स्टूडेंट लारेब का एसआरएन अस्पताल में पुलिस हिरासत में इलाज जारी है।

किस बात को लेकर हुआ विवाद

लारेब हाशमी प्रयागराज के यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के फर्स्ट ईयर का छात्र है। हर रोज की तरह वो तीन दिन पहले भी सरकारी बस से कॉलेज जा रहा था। बस में उसकी साथी छात्राएं भी मौजूद थीं। इसी दौरान 10 रुपये के टिकट को लेकर हाशमी का कंडक्टर हरिकेश से कुछ कहासुनी हो गई। आरोप है कि कॉलेज की छात्राओं के सामने ही कंडक्टर ने उसे अपमानित किया। कंडक्टर के अपमान से गुस्साए हाशमी ने बदला लेने की ठान ली थी। इसी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था। हाशमी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद हाशमी की कट्टरता की भी बात होने लगी।

Tags:    

Similar News