B20 Summit India: भारत के साथ जितनी गहरी दोस्ती, उतना ही होगा विकास, बी-20 में बोले PM Modi

B20 Summit India: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बिजनेस-20 मीटिंग को संबोधित किया है। उन्होंने इस दौरान आर्थिक विकास को गति देने समेत कई मुद्दों पर बात की है। पढ़े पीएम मोदी का पूरा संबोधन...;

Update: 2023-08-27 09:44 GMT

B20 Summit India: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज नई दिल्ली में B-20 समिट को संबोधित किया है। इस समिट में दुनिया भर के करीब 17000 बिजनेसमैन (Bussinessman) ने भाग लिया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत के पास दुनिया का यूथ टैलेंट हैं। आज भारत व्यापार के दौर में 4.0 में डिजिटल क्रांति का प्रमुख चेहरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ आपके संबंध जितने मजबूत होंगे, इससे दोनों देशों को ही फायदा होगा।

पीएम मोदी बोले- फेस्टिव सीजन 23 अगस्त से शुरू

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि जी-20 देशों के बीच बी-20 एक उभरता हुआ फोरम बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि इस बार भारत में फेस्टिवल की शुरुआत 23 अगस्त से ही हो गई है। भारत में चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के चंद्रमा की सतह पर उतरने के लिए जश्न का माहौल है। उन्होंने यह भी कहा कि इसरो (ISRO) ने एक बहुत ही अहम भूमिका निभाई है, लेकिन इसके साथ-साथ भारतीय उद्योग, एमएसएमई (MSME) और प्राइवेट कंपनियों ने भी इस मिशन में योगदान दिया है। यह साइंस और उद्योग, दोनों की सफलता का ही परिणाम है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश के घरेलू उद्योगों, एमएसएमई और प्राइवेट कंपनी ने मिशन के लिए इसरो की जरूरत के हिसाब से ही उपकरण तैयार किए।

कोविड महामारी का किया जिक्र

पीएम मोदी ने इसके दौरान कोविड महामारी (Covid-19) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब दुनिया को दवाओं की जरूरत थी, तो भारत ने 'विश्व की दवा कंपनियों' के रूप में 150 से ज्यादा देशों को दवाएं भेजी थी। भारत ने विश्व की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग टीकों का निर्माण किया। इस महामारी ने हर देश, समाज, कंपनियों को सबक दिया कि हम सभी को आपसी विश्वास पर इंवेस्टमेंट करने की ज्यादा जरूरत है।

पीएम मोदी बोले- दूसरे देशों को ना समझें बाजार

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि एक बाजार तभी तक बना रह सकता है, जब उत्पादक और उपभोक्ता के बीच में सही से समन्वय स्थापित हो। दूसरे देशों को एक बाजार मान लेने से कभी भी एक दूसरे को लाभ नहीं मिल सकता है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित उत्पादक देश होंगे। अपने देशों की प्रगति के लिए सभी की समान भागीदारी जरूरी है। व्यापार और व्यावसाय को आगे बढ़ाने के लिए संतुलन बनाना बहुत ही जरूरी होगा।

क्या है बी-20

तीन दिवसीय बी20 शिखर सम्मेलन 25 अगस्त को शुरू हुआ और रविवार को समाप्त हुआ। बिजनेस-20 (B-20) जी-20 का ही एक हिस्सा है, यह ग्लोबल बिजनेस समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है। इसकी स्थापना 2010 में की गई थी। इसमें 55 देशों के 17000 बिजेनसमैन ने भाग लिया है। इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद भारत ने अगले साल के लिए ब्राजील को B20 की अध्यक्षता सौंप दी है।

Tags:    

Similar News