Babri Case: बाबरी विध्वंस केस में लाल कृष्ण आडवाणी ने दर्ज कराया बयान, कहा - मैं किसी घटना में नहीं था शामिल
Babri Case: लाल कृष्ण आडवाणी ने सीबीआई की विशेष अदालत में आज अपना बयान दर्ज करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं। मैं किसी भी घटना में शामिल नहीं था।;
Babri Case: लाल कृष्ण आडवाणी ने सीबीआई की विशेष अदालत में आज अपना बयान दर्ज करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं। मैं किसी भी घटना में शामिल नहीं था। बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का बयान दर्ज करवाया गया। इससे एक दिन पहले गुरूवार को बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी का भी बयान दर्ज करवाया गया था।
100 से ज्यादा प्रश्न किए गए
सूत्रों के मुताबिक, सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक में लाल कृष्ण आडवाणी से 100 से भी ज्यादा प्रश्न किए गए। इस दौरान उन्होंने अपने खिलाफ उठे सभी सवालों को सिरे से नकार दिया। बता दें कि 16वीं शताब्दी के बाबरी मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को गिरा दिया गया था। बाबरी विध्वंस में शामिल हिंदू एक्टिविस्ट का मानना था कि भगवान राम के मंदिर का विध्वंस कर इस मस्जिद का निर्माण किया गया था।
अमित शाह ने की थी मुलाकात
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी। ये मीटिंग करीब 30 मिनट तक चली थी। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट को रोजाना इस मामले में सुनवाई करते हुए बाबरी विध्वंस में शामिल अपराधियों को 31 अगस्त तक जनता के सामने लाना है।