Babri Masjid Demolition Case: बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में 30 सितंबर को आएगा फैसला, इन आरोपियों के बयान हुए दर्ज
Babri Masjid Demolition Case: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की स्पेशल कोर्ट 27 सालों बाद अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि इस मामले में कुल 32 आरोपियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।;
Babri Masjid Demolition Case: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसले की तारीख 30 सितंबर तय की गई है। लखनऊ की स्पेशल कोर्ट 27 सालों बाद इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि इस मामले में कुल 32 आरोपियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
6 सितंबर 1992 को गिराया गया था बाबरी ढांचा
जानकारी के लिए बता दें कि बाबरी मस्जिद का ढ़ांचा 6 सितंबर 1992 को कारसेवकों के द्वारा गिराया गया था। इस मामले में 49 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। आरोपियों में बाला साहेब ठाकरे, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विष्णुहरि डालमिया, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, राम विलास वेदांती, साक्षी महाराज, विहिप नेता चंपत राय, महंत नृत्य गोपाल दास, लाल कृष्ण आडवाणी सहित 49 लोग शामिल थे। बता दें कि उनमें से 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद इस मामले में कुल 32 आरोपियों के बयान दर्ज किए गए हैं।
2 सितंबर को पूरी हुई सुनवाई
इस मामले की सुनवाई स्पेशल जज एसके यादव ने दो सितंबर को पूरी की। इस दौरान 24 जुलाई को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का भी बयान दर्ज किया गया। कोरोना की वजह से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ही लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया गया। जानकारी मिली थी कि इस दौरान लाल कृष्ण आडवाणी से 100 से भी ज्यादा प्रश्न किए गए। वहीं मनोहर जोशी से 1050 प्रश्न पूछे जाने की जानकारी मिली थी। हालांकि सभी आरोपियों का कहना था कि उन्हें फंसाया गया है, जबकि वो लोग बेकसूर हैं।