बद्रीनाथ के कपाट 15 मई को खुलेंगे, पुजारी समेत 27 लोगों को मंदिर में जाने की अनुमति
मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट 2 बार निगेटिव आ चुका है। वे दो हफ्ते का क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं।;
देशभर में कोरोना से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान 15 मई को सुबह 4:30 बजे बद्रीनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस दौरान मुख्य पुजारी समेत 27 लोगों को मंदिर में जाने की अनुमति होगी। बताया जा रहा है कि अभी श्रद्धालुओं को दर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोशीमठ के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट अनिल चान्याल ने यह जानकारी दी है।
मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट 2 बार निगेटिव आ चुका है। वे दो हफ्ते का क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं। पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी को केरल से लौटने की वजह से क्वारंटाइन किया गया था।
बद्रीनाथ धाम में भगवान के पांच स्वरूपों की पूजा की जाती
बता दें कि बद्रीनाथ धाम में भगवान के 5 स्वरूपों की पूजा की जाती है। विष्णुजी के इन पंच स्वरूपों को पंच बद्री कहा जाता है। बद्रीनाथ के मुख्य मंदिर के अलावा यहां पर अन्य 4 स्वरूपों के मंदिर भी हैं। श्री विशाल बद्री पंच स्वरूपों में मुख्य हैं।
आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा तय की गई व्यवस्था के अनुसार, बद्रीनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी केरल से होता है। मंदिर हर वर्ष 7 अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर तक दर्शनों के लिए खुला रहता है।