Bageshwar Baba: पं. धीरेंद्र शास्त्री का महिलाओं पर विवादित बयान, बोले- सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं, तो समझें प्लॉट खाली

Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-07-15 14:13 GMT

Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने प्रवचन के दौरान कहते हैं कि किसी स्त्री की शादी हो गई है, तो उसकी दो पहचान है। पहली मांग में सिंदूर और दूसरी गले में मंगलसूत्र।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री आगे कहते हैं कि मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है। वहीं, अगर किसी स्त्री की मांग में सिंदूर है और गले में मंगलसूत्र है, तो हम समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है।

यह भी पढ़ें:- Bageshwar Dham: दिल्ली के DCP ऑफिस में सजा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, Delhi Police हुई नतमस्तक!

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही यूजर्स लगातार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसी बात करने वाला न तो संत हो सकते है और ना ही कथावाचक। इसके अलावा महिलाओं ने धीरेंद्र शास्त्री पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। ट्विटर पर बाबा के महिलाओं को लेकर इस बयान पर खुब आपत्ति जताई है।

बाबा ने अपने शुक्रवार को अपने प्रवचन के दौरान कहा कि सबसे ज्यादा श्राप ब्यूटी पार्लर वालों को लगेगा, जो जानुन पर इतना फाउंडेशन लगा देते हैं। वहीं, इससे पहले बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार के दरबार से एक वीडियो सामने आया था। एक सेवादार ने महिला को उठाकर बैरिकेड के दूसरे साइड फेंक दिया था।

ये घटना पुलिस के सामने हुई थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया था। इसके साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इस संबंध में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि पंडाल में हुई से घटना बुरी बात है। उन्होंने आगे कहा कि वह हमारा सेवादार नहीं था।

Tags:    

Similar News