अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 28 फरवरी तक जारी रहेगी रोक: DGCA

डीजीसीए ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि फ्लाइट्स के निलंबन का असर कार्गो और डीजीसीए की मंजूरी वाली फ्लाइट्स पर नहीं पड़ेगा।;

Update: 2022-01-19 09:32 GMT

डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA- डीजीसीए) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (international passenger flights) पर रोक और आगे बढ़ा दिया है। डीजीसीए (Director General of Civil Aviation) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

डीजीसीए ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि फ्लाइट्स के निलंबन का असर कार्गो और डीजीसीए की मंजूरी वाली फ्लाइट्स पर नहीं पड़ेगा। बता दें कि केंद्र ने 31 जनवरी तक देश से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित करने का आदेश दिया था।

ज्ञात हो कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोरोना वायरस महामारी के चलते 23 मार्च 2020 से ही बंद हैं। हालांकि, जुलाई 2020 से लगभग 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।

24 घंटे में कोविड-19 के 2,82,970 नए केस दर्ज

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना के दैनिक मामलों में आज उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 2,82,970 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते मंगलवार को 2,38,018 नए केस दर्ज किए गए थे। कल के मुकाबले आज 44,952 मरीज बढ़े हैं।

Tags:    

Similar News