बांग्लादेश: इस्कॉन मंदिर में 200 लोगों की भीड़ ने किया था हमला, व्रजेंद्र नंदन दास ने की सरकार से अपील

व्रजेंद्र नंदन दास ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि इस्कॉन सदस्य, पार्थ दास, जिनकी कल 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।;

Update: 2021-10-16 07:08 GMT

पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में एक बार फिर मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया। नोआखली जिले (Noakhali District) में एक इस्कॉन टेंपल (ISKCON Community in Bangladesh) पर एक भीड़ ने हमला कर दिया था। जिसको लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की, जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं इस्कॉन मंदिर समिति की तरफ से भी बयान जारी कर दिया गया है।


इस्कॉन मंदिर के निदेशक व्रजेंद्र नंदन दास ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि इस्कॉन सदस्य पार्थ दास, जिनकी कल 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। उनका शव मंदिर के बगल में एक तालाब में मिला था। दास ने कहा कि हम बांग्लादेश सरकार से तत्काल कार्रवाई का आह्वान करते हैं। यह हमला करने वाले आतंकवादी थे, बहुसंख्यक समुदाय के गुंडे हैं। हमारे 3 भक्त मारे गए। बांग्लादेश सरकार को भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। इस घटना को लेकर बांग्लादेश सरकार ने 22 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। 

Tags:    

Similar News