Bareilly Car Accident: बरेली में भीषण सड़क हादसा, कार में 8 बरातियों की जिंदा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक एसयूवी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकले का मौका नहीं मिल पाया और एक बच्चे समेत आठ लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।;
Bareilly Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक एसयूवी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकले का मौका नहीं मिल पाया और एक बच्चे समेत आठ लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना की है। बताया जा रहा है कि एसयूवी का टायर पंचर हो गया था। जिसके बाद चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया।कार बैरियर तोड़कर सड़क के दूसरी ओर जा गिर। इसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। यह हादसा शनिवार देर रात बरेली-नैनीताल रोड पर दुभौरा गांव के पास हुआ है। पुलिस ने बताया कि जब तक टीम मौके पर पहुंची तब तक एसयूवी आग की लपटों से घिर चुकी थी और कार में बैठे लोगों तो नहीं बचाया जा सका।
शादी समारोह से लौट रहे थे लोग
खबरों की मानें, तो कार में सवार लोग बरेली शहर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर बहेड़ी लौट रहे थे।रात करीब पौने 12 बजे दभौरा गांव के पास आकर अचानक कार का टायर फट गया। इससे इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेने की सड़क पर पहुंच गई। बहेड़ी की ओर से आ रहा ट्रक उससे टकरा गया। ट्रक से टक्कर के बाद कार कई मीटर तक घिसटती रही। इस दौरान धमाके के साथ कार में आग लग गई। सेंट्रल लॉक बंद होने की वजह से कार का दरवाजा नहीं खुला। जिससे किसी को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद शवों को बाहर निकाला गया।वहीं हादसे की खबर मिलते ही शादी का जश्न गम में बदल गया।सभी लोग बाराती बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें-गोगामेड़ी की हत्या करने वाले रोहित और नितिन फौजी गिरफ्तार, मर्डर करने के बाद मनाली गए थे