Bareilly Viral Video: फरियादी को मुर्गा बनाने वाले SDM पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
Bareilly Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक फरीयादी शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचा था। फरीयादी की बात पर एसडीएम भड़क गए और मुर्गा बनने का आदेश दे दिया। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम पर एक्शन लिया है। पढ़िए पूरी खबर...;
Bareilly Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक फरीयादी अपने जमीन से जुड़े विवाद को लेकर मीरगंज के एसडीएम उदित पवार नयके के पास गया था। लेकिन, एसडीएम ग्रामीण फरीयादी की समस्या सुनने के बजाए उस पर भड़क गए और मुर्गा बनने का आदेश दे दिया। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम नप गए हैं। वीडियो सामने आने के बाद बरेली जिलाधिकारी ने एक्शन लेते हुए एसडीएम उदित पवार नयके को हटा दिया है।
क्या है मामला
बता दें कि बरेली के मंडनपुर के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण श्मशान की पैमाइश और शिवमंदिर से जुड़ी जमीन की समस्या को लेकर मीरगंज तहसील कार्यालय पहुंचे थे। एसडीएम ग्रामीणों की फरीयाद सुनने के बजाय एक शख्स पर भड़क गए और मुर्गा बनने का आदेश दे दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला जब जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी तक पहुंचा तो उन्होंने संज्ञान लिया और वीडियो के जांच के आदेश दे दिए।
जिलाधिकारी ने लिया एक्शन
जांच में एसडीएम उदित पवार नयके को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने एक्शन लेते हुए एसडीएम को मुख्यालय अटैच करने का फरमान सुना दिया। हालांकि एसडीएम ने इस आरोप को निराधार बताते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा कि फरीयादी को मुर्गा बनने के लिए हमने नहीं कहा था। वह स्वेच्छा से मुर्गा बना था। उसके साथियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से बरेली प्रशासन की जमकर किरकरी हो रही है।
यूजर्स जमकर कर रहे ट्रोल
वहीं, सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'गुस्ताखी माफ हो हुजूर। यह वायरल वीडियो बरेली के एसडीएम दफ़्तर का है। कुछ ग्रामीण श्मशान भूमि की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करने गए थे। आरोप है कि किसी बात पर साहब को ग़ुस्सा आ गया, फिर नजारा आप के सामने है।'
वहीं, दूसरे यूजर्स ने वीडियो शेयर कर लिखा की श्मशान की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर कार्यालय में आए व्यक्ति को एसडीएम उदित पवार ने ‘मुर्गा’ बना दिया। वायरल वीडियो में एसडीएम हंसते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने एक बार भी युवक को उठाने की कोशिश नहीं की।